कौशाम्बी15दिसम्बर*कई ग्राम सभा के किसानों ने थामा भानु संगठन का दामन।जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत*
भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के तेजतर्रार जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव और उनकी टीम के अथक प्रयास से सदस्यता जोड़ो अभियान के तहत कई ग्राम सभा के किसानों ने संगठन का सदयता ग्रहण किया।जिसमें नेवादा विकाश खंड अंतर्गत ग्राम पिप्रहटा,ग्राम उम्रवाल,ग्राम सभा अवाना आलमपुर आदि ग्राम सामिल है।संगठन से जुड़ने वाले सभी किसानों का जिलाध्यक्ष ने स्वागत किया और सभी किसानों को न्याय दिलाने का वादा किया।किसानों ने भी संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ जिलाध्यक्ष का भी स्वागत किया।जिलाध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बिल्ला टोपी ,और आई कार्ड दिया।
इस मौके जिला सचिव ज्ञान सिंह यादव,डा0 दिलदार सिंह,राजू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*