June 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल के साथ कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल के साथ कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी15जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल के साथ कौशाम्बी की महत्वपूर्ण खबरें

[15/06, 6:09 pm] +91 99191 60604: *नगर पंचायत चरवा के चरवा चौराहे पर हो रहे नाला निर्माण कार्य में हो रही है धांधली*

*बारह अनुपात एक का बालू सीमेंट का मिश्रण मसाला बनाकर नाला की ढलाई हो रही है*

*मानक के विपरीत किया जा रहा है नाला निर्माण कार्य अधिकारी मौन*

*कौशाम्बी।* नगर पंचायत चरवा के चरवा चौराहे पर नगर पंचायत के तहत नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो मानक के विपरीत हो रहा है। शनिवार को चरवा चौराहे पर नाला का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसमें मानक के विपरीत सीमेंट व गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। लोग अपने घरों के सामने नाला की तराई करने लगे तो नाला से पानी बहकर घरों की ओर जाने लगा जिससे लोग आक्रोशित हो गए। वार्ड नंबर 12 चरकमुनी नगर के सभासद धर्मेन्द्र कुमार को जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच कर हो रहें नाला निर्माण को देखकर भौचक रह गया। मुन्सी की देखरेख में कराए जा रहे नाला निर्माण को घटिया बनाएं जाने पर सभासद धर्मेन्द्र कुमार ने नाला निर्माण कार्य को रूकवाते हुए अधिशाषी अधिकारी सुभाष चन्द्र से शिकायत करते हुए मौके पर पहुंच कर हो रहें घटिया नाला निर्माण कार्य को देखने की अपील किया है। सभासद को देख मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित हो गये। हो रहे नाला निर्माण कार्य की तौहीनी करते हुए कहा कि यह नाला निर्माण कार्य अबकी की बारिश का पानी भी नहीं झेल पाएगा। जिससे नाला का पानी लोगों के घर में घुसने पर मजबूर हो जाएगा। जिससे लोगों का घर भी गिरने से बाज नही आएगा। बिना गिट्टी बिछाए मिट्टी के ऊपर से ही दिखावे के रूप में गिट्टी बिछा कर बारह अनुपात एक का बालू सीमेंट का मिश्रण मसाला बनाकर नाला की ढलाई हो रही है। जिससे घटिया नाला निर्माण को देखकर नगर पंचायत के सभासद सहित लोगों में आक्रोश है।

 

[15/06, 7:22 pm] +91 99191 60604: *शौच करने गई किशोरी के साथ मनचले ने किया दुष्कर्म*

*वीडियो बनाकर वायरल करने की दे रहा है धमकी*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शौच करने गई किशोरी के साथ एक मनचले ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और उसका वीडियो बनाकर किशोरी के घर वालो को वायरल करने की धमकी दे रहा है आरोपी कहता है अगर इसकी शिकायत कही किया तो वीडियो वायरल कर के तुमको कही का नही छोड़ेंगे। पीड़ित किशोरी के परिजनों ने मामले की सूचना चरवा थाना प्रभारी को दिया और न्याय की गुहार लगाते हुए घटना की जानकारी दी पीड़ित किशोरी के परिजनों की सूचना पर चरवा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं

[15/06, 7:45 pm] +91 81156 50600: *नाली साफ कर रहे युवक को पूर्व प्रधान ने भाइयों के साथ मिलकर पीटा*

*अझुवा कौशांबी*-सैनी थाना के चक बख्तियारा गांव में अपने घर के सामने नाली साफ कर रहे युवक को गांव के ही पूर्व प्रधान व उसके भाई चौकीदार ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो युवक को चाकू से गोद कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक ने इसकी लिखित शिकायत सैनी कोतवाली में करते हुए न्याय की गुहार लगाई। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी है।

कन्हैया लाल के मुताबिक शुक्रवार को वह अपने घर के सामने बनी नाली की सफाई कर रहा था। इस दौरान गांव के ही पूर्व प्रधान रामनरेश गाली गलौज करने लगा जब कन्हैया लाल ने इसका विरोध किया तो रामनरेश अपने भाई राजेंद्र कुमार जो की थाने में चौकीदार है व बेटे राधेलाल तथा पीयूष व आयुष के साथ मिलकर लात घूसों व डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी इस दौरान पीड़ित के परिजनों ने बीच बचाव कर किसी तरह से उसकी जान बचाई। साथ ही पीड़ित कन्हैया लाल का कहना है कि इसके बाद भी विपक्षियों को संतोष नहीं हुआ रात 10:00 बजे फिर से चौकीदार राजेंद्र कुमार ने उस पर चाकू से वार करते हुए उसे लहू लुहान कर दिया।पीड़ित का आरोप है कि रामनरेश आए दिन उसके साथ गाली गलौज करता है साथ ही उसका भाई राजेंद्र कुमार जोकि थाने में चौकीदार है कहता है अगर थाने जाओगे तो उल्टा तुम्हें ही पिटवा कर केस दर्ज कर दूंगा।
[15/06, 7:45 pm] +91 81156 50600: *सौंदर्यी कृत धोवीघाट तालाब बना महिलाओं के आकर्षण का केंद्र*

*मॉर्निग वाक,व्यायाम कर नगर प्रशासन को दे रहे धन्यवाद*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर दलित बस्ती में सौंदर्यी कृत तालाब 2016_ 2017 में तत्कालीन चेयर मैन शांतिदेवी कुशवाहा ने प्रस्ताव दिया था जिसका शासन ने 2 करोड़ 38 लाख अवमुक्त किया था । सौंदर्यकृत तालाब के चारों तरफ 50 लाख रुपए की लाइट से चमकोर व्यवस्था की गई है तालाब के चारों तरफ विभिन्न प्रकार के पुष्प और पौधे लगाए गए हैं जिसकी छटा देखते ही बनती है नगर पंचायत प्रशासन सौंदर्यीकृत तालाब को खूबसूरत सजाया है ।मौजूदा समय नगर पंचायत की सैकड़ों महिलाएं मॉर्निंग वॉक के लिए जाती हैं जहां विभिन्न प्रकार के व्यायाम कर अपनी सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रखती हैं आज अखबार के रिपोर्टर ने तमाम महिलाओं से बात की ।महिलाओं ने नगर प्रशासन में विशेष तौर पर अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह का धन्यवाद किया है कि उनकी पहल से 7 वर्ष बाद नगर पंचायत वाशिंदों को हरे भरे माहौल में वाकिंग टाकिंग का सौभाग्य प्राप्त हुआ है साफ सफाई अपेक्षाकृत ठीक है केवल तालाब का पानी बदबू करता है इससे निजात दिलाने के लिए मॉर्निंग वाक करने वालों ने मांग की है। वहीं अधिशासी अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि सौंदर्यीकृत तालाब के देखभाल के लिए एक कर्मी नियुक्त है कुछ समस्याएं हैं जिन्हे शीघ्र दूर कर लिया जाएगा।

[15/06, 7:45 pm] +91 81156 50600: *नाली साफ कर रहे युवक को पूर्व प्रधान ने भाइयों के साथ मिलकर जमकर पीटा*

*अझुवा कौशांबी*-सैनी थाना के चक बख्तियारा गांव में अपने घर के सामने नाली साफ कर रहे युवक को गांव के ही पूर्व प्रधान व उसके भाई चौकीदार ने परिजनों के साथ मिलकर जमकर लात घूसों से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद भी दिल नहीं भरा तो युवक को चाकू से गोद कर लहूलुहान कर दिया। घायल युवक ने इसकी लिखित शिकायत सैनी कोतवाली में करते हुए न्याय की गुहार लगाई। वही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर छानबीन शुरू कर दी है।

कन्हैया लाल के मुताबिक शुक्रवार को वह अपने घर के सामने बनी नाली की सफाई कर रहा था। इस दौरान गांव के ही पूर्व प्रधान रामनरेश गाली गलौज करने लगा जब कन्हैया लाल ने इसका विरोध किया तो रामनरेश अपने भाई राजेंद्र कुमार जो की थाने में चौकीदार है व बेटे राधेलाल तथा पीयूष व आयुष के साथ मिलकर लात घूसों व डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी इस दौरान पीड़ित के परिजनों ने बीच बचाव कर किसी तरह से उसकी जान बचाई। साथ ही पीड़ित कन्हैया लाल का कहना है कि इसके बाद भी विपक्षियों को संतोष नहीं हुआ रात 10:00 बजे फिर से चौकीदार राजेंद्र कुमार ने उस पर चाकू से वार करते हुए उसे लहू लुहान कर दिया।पीड़ित का आरोप है कि रामनरेश आए दिन उसके साथ गाली गलौज करता है साथ ही उसका भाई राजेंद्र कुमार जोकि थाने में चौकीदार है कहता है अगर थाने जाओगे तो उल्टा तुम्हें ही पिटवा कर केस दर्ज कर दूंगा।

[15/06, 7:58 pm] +91 88401 88542: *बहू ने किया खुलासा ससुर के पास लगता है अपराधियों का जमावड़ा*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मंहगांव निवासी सरस्वती पत्नी लक्ष्मण ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि उसके ससुर बेचू का संबंध अपराधियों से है और उसके घर आए दिन अपराधियों का आना-जाना लगा हुआ है जिससे महिला परेशान हो गई है महिला ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके ससुर के संपर्क में रहने वाले अपराधी उसके घर में रात में आते हैं और खाना खाने के बाद आधी रात को कहीं चले जाते हैं महिला का पति रोजगार के चक्कर में बाहर रहता है महिला डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर में रहती है महिला का कहना है कि घर आने वाले अपराधी उस पर नियत खराब करते हैं जिसकी शिकायत उसने अपने ससुर से की है तो ससुर और सास ने मिलकर महिला और बच्चे को पीटा है जिससे उन्हें चोट आई है महिला ने मामले की शिकायत संदीपन घाट थाना पुलिस से की जिस पर पुलिस महिला के ससुर बेचू के पास पहुंची उससे मुलाकात करके वापस लौट आई पुलिस के लौट आने के बाद ससुर ने फिर महिला के साथ मारपीट किया उसे धक्के मार करके घर से भगा दिया है।

[15/06, 8:02 pm] +91 98391 01290: *हैंड पंप खराब होने से पानी के लिए परेशान मोहल्ले वासी*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला अधिकारी आवास से कुछ दूर पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने लगा हैंडपंप बीते 15 दिनों से खराब है यह हैंडपंप ठीक से पानी नहीं दे रहा है 10 मिनट चलाने के बाद एक बाल्टी पानी निकलता है जिससे राहगीर इस हैंड पंप से प्यास नहीं बुझा पाते हैं जिससे मोहल्ले के लोगों के साथ-साथ सड़क पर आने जाने वाले राहगीर भी एक लोटा पानी के लिए परेशान हो जाते हैं जब जनपद मुख्यालय मंझनपुर में हैंडपंप के खराब की हालत यह है कि खराब हैंडपंप नहीं ठीक किए जा रहे हैं तो जिले के ग्रामीण क्षेत्र में खराब हैंडपंप की क्या हालत होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है एक तरफ सरकार हैंड पंपों को दुरुस्त करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ अधिकारी हैंडपंप दुरुस्त करने के बजाय बरसात होने का इंतजार कर रहे हैं जिससे गर्मी के दिनों में पानी के लिए लोग परेशान हैं

[15/06, 8:12 pm] +91 88401 88542: *गांव गांव हुई सकिपा की ग्राम मासिक बैठक*

*स्थानीय स्तर पर खोली जाएं सरकारी डिजिटल लाइब्रेरी …. अजय सोनी*

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में दिनांक 15 जून को जिले के कई गांवों में ग्राम मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पार्टी के संगठन और विस्तार को लेकर पार्टीजनों ने चर्चा की। साथ ही आम जनता की समस्यायों को प्रशासन द्वारा प्रमुखता से समाधान कराने को लेकर लोगों ने सुझाव दिया।

शनिवार 15 जून को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में जिले के तमाम गांवो जैसे उदहिन बुजुर्ग, उदहिन खुर्द, बडनपुर घाटमपुर, फत्तेपूर बेला, जियापुर, पड़री, मलाक पिंजरी, देवखरपुर, सरसवा, अंधावा, पश्चिम शरीरा, अलवारा, टिकरी, महुआखाडा, मालीपुर महराजगंज, ऐडहरा, मनौरी, बथुई फदिलाबाद आदि गांवो में मासिक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।

ग्राम बडनपूर घाटमपुर में हुई मासिक बैठक में शामिल होने पहुंचे पार्टी नेता अजय सोनी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कौशांबी समेत जिले के जनप्रतिनिधियों से स्थानीय स्तर पर सरकारी डिजिटल लाइब्रेरी खुलवाने की मांग की है, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर शिक्षा का समुचित संसाधन और वातावरण मिल सके। आगे कहा कि मैं स्वयं जिला पंचायत सदस्य होने के नाते जिला पंचायत सदन की बैठक में इस मुद्दे को उठाऊंगा ताकि क्षेत्रीय स्तर पर सरकारी डिजिटल लाइब्रेरी खुल सके और युवाओं को क्षेत्रीय स्तर पर शिक्षा का समुचित संसाधन और वातावरण मिल सके। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, डॉ राजेश सिंह, अमरनाथ लोधी, प्रह्लाद लोधी, संतोष केसरवानी, दिलीप सोनकर आदि मौजूद रहे।

[15/06, 8:26 pm] +91 88401 88542: *फेरी करने वाले के साथ मारपीट*

*महगाव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कसिया पूर्व गांव निवासी जावेद उर्फ आरिफ फेरी का काम कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं शनिवार को वह फेरी करने महगाव जा रहे थे रास्ते में प्रयागराज जनपद के रहने वाले जमील अपने परिवार के साथ और हनीफ के परिवार के लोग बलपूर्वक जावेद को रोक लिए हैं और गाली गलौज करते हुए मारपीट किया है आरोप है कि उसके पास रखा पांच सौ रुपए छीन लिया मोबाइल फोड़ दिया है मौके पर तमाम लोगों को आता देख हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए हैं मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई है।

[15/06, 9:20 pm] +91 90050 12271: *कुएं में मिली बालिका की दो दिन पुरानी लाश*

*गजब कुए से लाश निकालने के पहले ही परिजनों ने बालिका की कर ली शिनाख्त*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा गांव में रविवार को एक कुए में पानी भरने गए लोगो ने कुए के अंदर एक बालिका का शव उतरता हुआ देखा तो गांव में हड़कंप मच गया आसपास के घरों के लोग मौके पर पहुंच गए मामले की सूचना पुलिस को दी गई कुएं से शव निकालने के पहले ही पड़ोस के रहने वाले रूप चंद्र ने यह कहना शुरू कर दिया कि उसकी पुत्री शिवानी का यह शव है रूपचंद के यह कहते ही लोगों में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई कि कुएं से शव बाहर निकालने के पहले रूपचंद ने शव की शिनाख्त अपनी पुत्री शिवानी के रूप में कैसे कर ली है

जानकारी के मुताबिक परसरा गांव निवासी शिवानी उम्र 17 वर्ष पुत्री रूपचंद तीन दिन पहले अचानक लापता हो गई शिवानी के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने ना आसपास के लोगों से चर्चा की ना मामले की सूचना थाना और चौकी पुलिस को दिया पुत्री के गायब होने के बाद भी उसके परिवार के लोग मामले को दबाते रहे जिस पर मोहल्ले के लोगों को शिवानी के गायब होने में शंका उत्पन्न होने लगी थी कि मामले में कुछ गड़बड़ जरूर है परिवार के लोगों ने शिवानी को खोजने का प्रयास भी नहीं किया शनिवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे कुएं में पानी भरने गए थे तो उसमें एक शव उतराता दिखाई पड़ा जिस पर बच्चों ने हो हल्ला मचाया और भयभीत होकर कुएं से बाहर भाग आए मामले की सूचना गांव में फैली तो मौके पर ग्रामीणों का मजमा लग गया कुएं से शव को बाहर निकाला जाता कि उसके पहले ही रूपचंद ने यह कहना शुरू कर दिया कि उसकी पुत्री शिवानी का शव है मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद कुएं से शव को बाहर निकाल लिया है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बालिका की बड़ी बहन शिवानी की मौत पर कुछ बताने को तैयार थी लेकिन उसके परिवार के लोगों ने शिवानी की बड़ी बहन को कुछ भी बताने से दबाव डाल दिया है जिससे शिवानी की बड़ी बहन शिवानी की मौत के मामले में कुछ बात बता नहीं सकी है शिवानी की मौत में तमाम रहस्य है बालिका कुएं के अंदर जीवित पहुँची या फिर मौत होने के बाद उसे कुएं में फेंका गया है यह पुलिस की बड़ी जांच का विषय है हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ कहना ठीक होगा

[15/06, 9:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पर्स छीनकर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों और पुलिस ने पकड़ा*

*कौशांबी* सैनी कोतवाली के कनवार गांव के दक्षिण बड़ा तालाब पुल के पास खखरेरू सड़क मार्ग पर आज शनिवार शाम लगभग 6 बजे मोटर साइकिल सवार महिला से पीछे आ रहे मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने झपट्टा मार कर पर्स छीन लिया इस छीना झपटी में बाइक सवार महिला जो अपने पति लल्लू निवासी खखरेरू के साथ सुल्तानपुर घोष फतेहपुर जा रही थी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गयी लल्लू और उसकी पत्नी के शोर मचाने पर जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने पर्स छीनकर मोटरसाइकिल से भाग रहे 2 युवकों को धर दबोचा, और पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया,सूचना पर पहुंची अझुवा पुलिस ने छीना झपटी में घायल हुई लल्लू की पत्नी को सिराथू के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, अझुवा चौकी पुलिस छिनैती करने वाले युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन में जुट गई है।।दोनो बदमाश सगे भाई सुनील और सोनू प्रयागराज मुंडेरा निवासी है,मोटरसाइकिल अपाची है वह भी चोरी की है,अभी पीड़ित महिला घायल है,उपचार हेतु भर्ती है,कोई तहरीर नहीं दी गई है,

[15/06, 9:58 pm] +91 99560 44608: *BREAKING NEWS*

*Monsoon Updates: इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, प्रचंड गर्मी के बीच मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट*

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्से में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी और पश्चिम की ओर से आने वाली हवाओं के चलते मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है. जिसके चलते लोगों को मानसून बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं बंगाल की खाड़ी में दो हफ्ते पहले आए रेमल चक्रवात के असर से मानसून को मिली गति भी अब लगभग खत्म हो गई है. इस बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

मानसून की जल्द बढ़ेगी रफ्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 10 जून के बाद मानसून की रफ्तार धीमी हो गई और ये आगे नहीं बढ़ पा रहा है. फिलहाल मानसून की स्थिति स्थिर बनी हुई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनने लगी हैं. जिसके चलते आने वाले चार से पांच दिनों में मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा और झमाझम बारिश होगी.

बता दें कि हमारे देश में जून से सितंबर के बीच मानसून की दो शाखाएं सक्रिय रहती हैं. एक शाखा बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आती है वहीं दूसरी अरब सागर की ओर से प्रवेश करती है. बंगाल की खाड़ी वाली शाखा अभी बेहद कमजोर पड़ गई है, लेकिन पश्चिमा शाखा अभी भी सक्रिय बनी हुई है.

कई राज्यों में जारी मानसूनी बारिश

फिलहाल दक्षिण-पक्षिम मानसून देश के कई राज्यों में सक्रिय है और इससे बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण पश्चिम मानसून से गुजरात एवं राजस्थान के कुछ इलाकों के अलावा दक्षिणी राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. जबकि पूर्वी शाखा सबसे ज्यादा क्षेत्र को प्रभावित करती है. इसके सुस्त पड़ जाने से देश की औसत बारिश पर बड़ा असर पड़ रहा है.

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिमी बंगाल और बिहार के पूर्वी भाग में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल होने लगी हैं. जिसके चलते अगले चार से पांच दिनों में बंगाल, सिक्किम एवं पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं पूर्वी मानसून भी गति पकड़ सकता है, इसके बाद ये बिहार और झारखंड के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ सकता है.

कब दिल्ली पहुंचेगा मानसून?

वहीं राजधानी दिल्ली में इनदिनों प्रचंड गर्मा का कहर देखने को मिल रहा है. स्काइमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी हवाओं की गति तेज है, जो बंगाल की खाड़ी से नमी लेकर आ रही पूर्वी हवाओं को उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ने से रोक रही हैं. जब हवा की दिशा बदलेगी तभी मानसून आगे बढ़ेगा. जब मानसून एक बार गति पकड़ लेगा तब ये तेजी से आगे बढ़ेगा. जिससे बारिश होगी. दक्षिण पश्चिम मानसून के इस महीने यानी जून के आखिर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना है. जिससे दिल्ली के अलावा हरियाणा और पश्चिमी यूपी में बारिश होगी.
[15/06, 9:59 pm] +91 99560 44608: *दिल्ली-पीएम 18 जून को ‘पीएम-किसान’ किस्त जारी करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से जारी करेंगे किस्त…*

पीएम-किसान के तहत 17वीं किस्त जारी करेंगे

लगभग 20000 करोड़ रुपये की किस्ता करेंगे जारी

पीएम 30000 से अधिक प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे

स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे

कृषि सखियों के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे
[15/06, 11:13 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: 👉 *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश :-*

किसी भी वाहन में प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए, जहां लगा हो, तत्काल उतरवाएं।

VIP फ्लीट में सबसे आगे की गाड़ी में एक तय ध्वनि सीमा के साथ ही हूटर बजे, अन्य किसी वाहन में नहीं।

यदि कहीं से भी सूचना मिली तो संबंधित थाने पर कार्रवाई होनी तय है:
[15/06, 11:13 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नागपुर में हिट एंड रन: नाबालिग कार चालक ने 5 लोगों को कुचला*

नाबालिग कार चालक ने पांच लोगों को कुचल दिया

घायलों में एक दंपती और फल-सब्जी विक्रेता शामिल
[15/06, 11:13 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ
बकरीद की त्यौहार को लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए
त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर निर्देश
‘संवेदनशीलता के आधार पर हॉटस्पाट चिन्हित किया जाए’
‘संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा कड़ी रखी जाए’
समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय-डीजीपी
गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति न दी जाए-डीजीपी
[15/06, 11:13 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रुद्रप्रयाग DM के अनुसार- टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे। अब तक 18 रेस्क्यू किए गए। 15 की हालत बेहद गंभीर है।*

स्थानीय लोगों के अनुसार- 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

ये हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास हुआ है, जिसमें ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया।

रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के हाईवे से खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है। स्थानीय लोगों, जिला पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन, जल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।
इस सम्बन्ध में डा0 विशाखा अशोक भदाणे एसपी रुद्रप्रयाग की बाइट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.