June 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15जून24*गंगा दशहरा पर भी नहीं साफ हो सके गंगा घाट*

कौशाम्बी15जून24*गंगा दशहरा पर भी नहीं साफ हो सके गंगा घाट*

कौशाम्बी15जून24*गंगा दशहरा पर भी नहीं साफ हो सके गंगा घाट*

*कौशाम्बी* गंगा सफाई का अभियान केंद्र की मोदी सरकार ने 10 वर्षों पहले बड़ी तेजी से चलाया था लेकिन उसके बाद भी गंगा घाट की सफाई नहीं हो सकी है गंगा सफाई के नाम पर हजारों करोड़ों रुपए देश का पैसा पानी की तरह सरकार ने बहा दिया है लेकिन उसके बाद भी गंगा नदी के किनारे गंदगी का अंबार लगा है रविवार को गंगा दशहरे का पर्व है विभिन्न गंगा घाट पर हजारों लोग गंगा स्नान करने पहुंचते हैं लेकिन उसके बाद भी गंगा घाट की सफाई सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक में नहीं कराई है जिससे गंगा स्नान करने वाले भक्तों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला है

नगर पंचायत दारानगर कड़ा के कालेश्वर घाट में गंगा दशहरा पर भक्तों का मेला लगता है हजारों लोग गंगा स्नान करने पहुंचते हैं इसके साथ संदीपन घाट पल्हाना घाट बदनपुर घाट कड़ा घाट सहित विभिन्न घाट में स्नान करने वाले भक्तों का मेला लगता है लेकिन गंगा नदी के घाट में साफ सफाई की स्थिति बेहद खराब है चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है गंगा किनारे कूड़ा कचरा भरा हुआ है कड़ा के कालेश्वर घाट में महिलाओं को कपड़े बदलने का टीन सेट नगर पंचायत द्वारा बनाया गया है टीन सेट बनाने के नाम पर सरकारी खजाने से रकम निकाल ली गई है लेकिन टीन सेट का निर्माण अधूरा रह गया है कोई में टीन सेट नहीं है किसी मे पन्नी लगी हुई है गंगा स्नान करने वाली महिलाएं खुले आसमान के नीचे बाहर कपड़ा बदलने के लिए मजबूर है

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.