कौशाम्बी15अप्रैल*27 घंटे बाधित रहेगी विद्युत बिलिंग व कस्टमर केयर सुुविधा*
*कौशाम्बी।* उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिं. शक्ति भवन लखनऊ द्वारा डाटा सेंटर, विद्युत तंत्र में मूलभूत परिवर्तन हेतु दिनांक 16 अप्रैल को साढ़े छह बजे शाम से डाटा सेंटर के सटडाउन की प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है। इस हेतु डाटा सेंटर शक्ति भवन के तंत्र दिनांक 16 अप्रैल सांय 6ः30 बजे से 17 अप्रैल रात्रि 9ः30 बजे की अवधि में डीआर सेंटर नोएडा पर ट्रांसफर किया जाएगा। उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत ने ट्विटर के माध्यम से दिया है ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है तो तकरीबन 27 घण्टे 1912 कस्टमर केयर एवं बिलिंग सम्बंधी उपभोक्ता सेवाएं बाधित रहेंगी। वहीं शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली तकनीकी परीक्षण हेतु 17 अप्रैल को बंद रहेगी।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अलीगढ़31अक्टूबर25*मंदिर की दीवार पर “आई लव मोहम्मद” लिखने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार !!
सुल्तानपुर31अक्टूबर25*जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया