November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15अप्रैल22*अपर पुलिस अधीक्षक के किया पैदल भ्रमण*

कौशाम्बी15अप्रैल22*अपर पुलिस अधीक्षक के किया पैदल भ्रमण*

कौशाम्बी15अप्रैल22*अपर पुलिस अधीक्षक के किया पैदल भ्रमण*

*रोड पर अतिक्रमण करने वालो को दी गई हिदायत*

*कौशाम्बी* जिले में यातायात व्यवस्था को चुस्त बनाये रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कस्बा भरवारी में पैदल मार्च भ्रमण कर दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने व सीसीटीवी कैमरे लगाने के सम्बन्ध में वार्ता की व संदिग्ध व्यक्तियो वाहनों को चेक किया गया जिसमे वाहनों के अभिलेखों की जांच की गई साथ ही चालको को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए

इसी प्रकार सभी थाना क्षेत्रों थाना कौशाम्बी थाना मोहब्बतपुर पाइंस थाना पश्चिम शरीरा थाना मंझनपुर थाना चरवा थाना पिपरी थाना करारी थाना सराय अकील थाना कड़ाधाम चौकी प्रभारी टेवा द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया व दुकानदारों से अपने अपने दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों को लगवाने दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण न लगाने के निर्देश दिए व संदिग्ध व्यक्ति वाहन को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए