कौशाम्बी15अगस्त21*मनौरी बाजार में तिरंगा यात्रा भव्य स्वागत हुआ*
*मेरा विधानसभा चायल मेरा घर है मेरा परिवार है मैं उनका बच्चा हूँ – – संजय गुप्ता*
कौशाम्बी : स्वतंत्रता दिवस के 75वे वर्षगाँठ पर आज चायल विधान सभा के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने *राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में एक तिरंगा यात्रा* का आयोजन किया
तिरंगा यात्रा चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में भरवारी से चलकर मूरतगंज, इमामगंज, महगाँव ,टेरामील काजीपुर ,कोइलहा ,पूरामुफ्ती ,मनौरी, चायल, तिल्हापुर होते हुये सराय अकिल में एक सभा के रूप में समाप्त हुई
भरवारी से सराय अकिल के बीच लोगो ने तिरंगे के सम्मान में *भारत माता जी जय , बंदे मातरम ,हिन्दुतान की जय* का उदघोष करते नही थक रहे थे
यात्रा में संजय गुप्ता के साथ कौशाम्बी जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता त्रिपाठी , भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा देवी व हजारो की संख्या में चायल क्षेत्र की जनता मोटरसाइकिल व कार द्वारा तिरंगा यात्रा के साथ- साथ चल रहे थे बीच बीच मे नगर के तिरंगे के प्रेमियों ने लोगो का फूल माला से स्वागत करते रहे
तिरंगा यात्रा मनौरी बाजार में जैसे ही प्रवेश किया मनौरी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुधीर कुमार केशरवानी व व्यापर मंडल के सभी पदाधिकारी ,सदस्य व हजारो की संख्या में व्यापारियों ने तिरंगा यात्रा लेकर चल रहे संजय कुमार गुप्ता को फूल माला से जोरदार स्वागत किया ,मनौरी की जनता का प्यार पाकर विधायक भाव विभोर हो गए और साथ मे चल रहे साथी गदगद हो गए और कहे कि
*मनौरी बाजार के विकास में आपका विधायक कोई कसर नही छोड़ेगा – – विधायक संजय गुप्ता*
मनौरी के स्वागत में मुख्यरूप से मौजूद रहे शम्भू लाल केशरवानी, राधे श्याम केशरवानी, मनोज केशरवानी(पटेल), प्रमोद कुमार केशरवानी, उमेश कुमार( दीपू केशरवानी), मनीष एडवोकेट, नरोत्तमदास केशरवानी, रतन जी ,पुरुषोत्तम दास टंडन जी, नीरज केशरवानी, धीरेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार,राजीव कुमार धर्मेंद्र कुमार ,रवि कुमार प्रधान,संजीव कुमार अश्वनी कुमार ,शिव बाबू केशरवानी, संजीव कुमार,शिवा लाल केशरवानी, अंकित केशरवानी(त्रिवेणी मेडिकल) ,अंकित कुमार, रिंकू केशरवानी, मनोज नंदी,मदन कुमार,गिरीश चंद्र, हरषु केशरवानी केशव जी आदि लोग रहे
रिपोर्ट : राकेश कुमार केशरवानी

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*जेम पोर्टल व्यापारियों ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में आयोजित “व्यापारी बैठक ” में अपनी समस्याएं प्रमुखता से उठाई
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*