कौशाम्बी15अक्टूबर24*एसओ कोखराज ने शांति ब्यवस्था हेतु किया पैदल गस्त*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के राला चाकवन चौराहे में मंगलवार को कोखराज कोतवाल ने अपने हमराहियों के साथ पैदल गस्त कर शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने की अपील की उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया लोगों से वार्ता की और उन्होंने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कानून का पालन करने के लिए निर्देशित किया सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह जगह पुलिस मुस्तैद दिखी इस मौके पर कोखराज एसओ दुर्गेश कुमार गुप्ता अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे और सन्दिग्ध वाहनों की जाँच कर कार्यवाही करने को निर्देशित किया

More Stories
सुल्तानपुर २४ जनवरी २६**ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित*
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २४ जनवरी २६*जात-पात से ऊपर उठकर वंशवादी पार्टियों को रिजेक्ट करें, फिर से कमल खिलाएं: अमित शाह*