January 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए--प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*

कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*

कौशाम्बी14सितम्बर24*हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए–प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव*

*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी में 14 सितम्बर को राजभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव द्वारा महाविद्यालय में राजभाषा हिंदी सप्ताह 2024 के आयोजन की आधिकारिक घोषणा की गई। महाविद्यालय में राजभाषा हिंदी पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा विचार रखे गए । महाविद्यालय के छात्र कृष्णमूर्ति सिंह ने कहा कि हिंदी हमारे लिए गौरव की भाषा है। कृष्णमूर्ति सिंह ने हिंदी पर एक बहुत ही सुंदर कविता का पाठ कर उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर विमलेश सिंह यादव ने हिंदी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें हिंदी को हृदय से अपनाना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह विडंबना ही है कि भारत जैसे देश में जहां के लगभग 42 प्रतिशत जनता हिंदी बोलती है राजभाषा हिंदी दिवस, राजभाषा सप्ताह और राजभाषा पकवाड़ा मनाया जाता है ।महाविद्यालय के अर्थशास्त्र की विभाग अध्यक्ष विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर श्वेता यादव ने हिंदी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि हिंदी यहां की राजभाषा है और इसे हमें जीवन में अपनाना चाहिए । हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर सी .पी. श्रीवास्तव ने हिंदी को भारत के अस्मिता से जोड़ते हुए यह कहा कि प्रत्येक राष्ट्र की पहचान उसकी राजभाषा राष्ट्रभाषा से होती है । अतः हमें अपने राजभाषा हिंदी को अपने अस्मिता से जोड़कर देखना चाहिए और जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने कहा कि हमें राजभाषा हिंदी को अपनाना चाहिए साथ ही साथ साथ ही साथ किसी अन्य भाषा जो कि देश की भी भाषा हो सकती है और अंतर्राष्ट्रीय भाषा भी हो सकती है जरूर जानने की कोशिश करनी चाहिए इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना आधिकारी डॉ धर्मेंद्र कुमार अग्रहरि ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रध्यापक प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो. विमलेश सिंह यादव, डॉ. श्रद्धा तिवारी प्रो पंकज कुमार, प्रो. उमा जयसवाल, डॉ. नीति मिश्रा, डॉ.योगेश मिश्रा, डॉ. अनुज तिवारी डॉ राहुल राय डॉ. महेंद्र उपाध्याय डॉ.दीपक कुमार, डॉ मनीष कुमार और डॉ.संजू उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.