कौशाम्बी14सितम्बर23*पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा (दिल्ली) का कौशाम्बी संगठन के पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत**
👉🏿👉🏿 **कौशाम्बी**।अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महा सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लख्खू राम चौरसिया के कौशाम्बी आगमन पर संगठन के पदाधिकारियों ने इंद्र वाटिका गेस्ट हाउस करारी में जिलाध्यक्ष झल्लर प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अर्जुन प्रसाद व संचालन जिलाध्यक्ष झल्लर चौरसिया ने किया।इस बैठक में प्रदेश महामंत्री भोला चौरसिया ने कहा कि जिस प्रकार एक पुष्प गले का हार नहीं बन सकता उसी तरह विखरा हुआ समाज भी कही सम्मान नही पाता, इस लिये हमें एकता के सूत्र में संगठित होना होगा,तभी हम अपने लक्ष्य में कामयाब हो पायेंगे।
अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अर्जुन प्रसाद ने कहा कि सामाजिक एकता के बिना हमारे समाज का कोई वाजूद नही है अगर हमे आगे बढ़ना है तो एक मात्र रास्ता हमे एकता के माला जैसे पिरोना होगा।बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज संगठन के सहारे हमारा समाज पूरे देश मे चौरसिया समाज की एकता, विकास, राजनीतिक चेतना, कौशल विकास के मध्यम से समाज के लोगों को रोजगारमुख बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें काफी हद तक हम सफल रहे है हमारी निरंतर कोशिश रहती है कि समाज की जो भी योजनाए बने संगठन के मध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके जिससे वह भी तरक्की कर समाज के लिएयोगदान दे सके।उन्होंने कहा कि कौशाम्बी मेरी मातृ भुमि है यहाँ के लोगों से मुझे अगाध लगाव है जिले का संगठन जो भी योजनाए बनाये गा उसमे मै सभी प्रकार के योगदान देने के लिये तैयार हूँ कौशाम्बी संगठन के पदाधिकारीगण व समाज के लोग देश मे चौरसिया समाज के लिए मिसाल कायम करें यही मेरी कामना है यही मेरे लिए गौरव का दिन होगा।इस अवसर पर राकेश,गंगा प्रसाद,रामस्वरूप, संजीव, कामता प्रसाद, श्री चन्द, रामसुमेर, बालक, छोटे लाल,वीरेंद्र चौरसिया सहित पदाधिकारीगण व समाज के लोग मौजूद रहे।
More Stories
रायबरेली25नवम्बर24*ब्लॉक सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधान और पंचायत सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण
नई दिल्ली25नवम्बर24*संभल की घटना को लेकर प्रियंका गांधी ने सरकार के रवैये पर उठाया सवाल
सहारनपुर25नवम्बर24*531 ग्राम स्मेक के साथ पुलिस ने 2 को गिरफ्तार किया*