कौशाम्बी14फरवरी24*घर का ताला काटकर लाखो रुपए के जेवर सहित लाखो रुपए नगद पर किया हाथ साफ*
*नकाब पोश बदमाशो ने सूने पड़े घर को बनाया निशाना*
*तीसरी आंखो पर विश्वाश किए जाय तो घटना से कुछ समय पहले पुलिस गस्त कर निकली थी वहा से*
*भरवारी कौशाम्बी* भरवारी नगर पालिका परिषद अंतर्गत परसरा चौराहा पर 13 तारीख की रात्रि में कार सवार नकाब पोश बदमाशो ने अशोक कुमार पुत्र छोटे लाल अग्रहरी निवासी परसरा चौराहा भरवारी के बंद पड़े सूने घर को अपना निशाना बनाते हुए घर मे रखा लाखो रुपए का सोने चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया साथ ही लाखो रुपए नगद भी उठा ले गए
बता दे मकान मालिक अशोक कुमार अग्रहरी दिनाक़ 10 फरवरी से तेरह फरवरी तक अपनी नतनी की शादी में हकीम पुरखंतवा गए हुए थे l तभी बदमाशो को इसकी जानकारी होते ही कार सावर नकाब पोश बदमाशो ने घर मे लगा सी सी कैमरा को डंडे से ऊपर करके ताला काटकर अंदर घुसे l
घर मे घुसने पर उन बदमाशो ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा चार अंगूठी सोने की एक जंजीर सोने की एक लाकेट सोने की एक टाप्स चांदी की चैन पट्टी चांदी एक पीस हाफ पेटी चांदी की 250ग्राम 10जोड़ा बिछिया चांदी तथा 175000 हजार नगद सहित लगभग चार लाख रुपए की कीमत पर हाथ साफ किया l
सब मिलाकर अगर चोरों की औकात की बात की जाय तो इस से अंदाजा लगाया जा सकता हैं की चोरों की भी हैसियत पैदल नहीं कार से चोरी कराने आने लगे हैं जबकि तीसरी आंख पर यकीन करे तो घटना से कुछ मिनट पूर्व पुलिस गस्त करके निकली थी उसके बाद ही घटना घट गए lजबकि उक्त चौराहे पर हमेशा पुलिस के जवान मुस्तैद रहते थे l

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।