September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी14नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[14/11, 3:18 pm] +91 99191 96696: *मध्य प्रदेश के मतदाता कामगार मजदूरों को मध्य प्रदेश के मतदान के दिन अवकाश*

*कौशाम्बी।* शासन द्वारा मध्य प्रदेश में होने वाले विधान सभा सामान्य निर्वाचन, 2023 के लिए मतदान दिवस दिनांकः 17 नवम्बर,2023 दिन शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मतदाता के लिए,जो उत्तर प्रदेश राज्य में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/दुकानों, औद्योगिक उपकरण या कारोबार व्यवसाय में कामगार के रूप में नियोजित कार्यरत है, को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135 (ख) के प्राविधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवैतनिक अवकाश एवं अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिये जाने के निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने जनपद-कौशाम्बी में स्थित ऐसे निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों/दुकानों,औद्योगिक या कारोबार/व्यवसाय,जिसमें मध्य प्रदेश के मतदाता कामगार के रूप में नियोजित/कार्यरत है को आदेशित किया है कि मतदान दिवस दिनांक 17 नवम्बर, 2023 (दिन शुक्रवार) को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135 (ख) के प्राविधानों के अनुसार अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का अवसर प्रदान करने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान के दिवस को सार्वजनिक सवैतनिक अवकाश एवं अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन उनसे कार्य नही लिया जाएगा।

[14/11, 3:24 pm] +91 88401 88542: *हवाई फायरिंग कर रहे युवक को तमंचा के साथ पकड़ा*

*तिहरे हत्याकांड के मुख्य वादी को थाना पुलिस ने तमंचा के साथ भेजा जेल*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में बीते 2 महीने पहले तिहरे हत्याकांड का मुख्य वादी सुभाष कुमार पुत्र स्वर्गीय होरीलाल निवासी ग्राम छबीलवा थाना संदीपनघाट 13 नवम्बर की शाम को अपने हाथ में अवैध तमंचा लेकर हवाई फायरिंग करते हुए चौराहे पर आकर दिलीप कुमार त्रिपाठी पुत्र स्व0रन बहादुर निवासी बलीपुर टाटा थाना चरवा हाल पता भैरव भीटी चौराहा थाना संदीपन घाट का कॉलर पकड़ लिया छीना झपटी होने लगी इसमें दिलीप ने जनता के सहयोग से सुभाष को तमंचे सहित पकड़ लिया और पुलिस को सौंपते हुए प्रार्थना पत्र दिया उक्त के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 281 सन 2023 धारा 286, 506 आईपीसी एवं 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुभाष पंजीकृत कर रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवादी सुभाष कुमार थाना संदीपन घाट के तिहरे हत्याकांड के मुकदमा अपराध संख्या 227 सन 2023 का वादी है।

[14/11, 6:00 pm] +91 99191 60604: *पूर्व प्रधान दंपति को लोहे के राड से पीट पीट कर दबंग ने किया घायल*

*नाली बंद करने को लेकर हुआ विवाद*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के पूर्व प्रधान दंपति को लोहे के रॉड से पीट पीटकर घायल कर दिया गया है घायल अवस्था में उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है

जानकारी के मुताबिक हीरामणी पुत्र स्व विजय बहादुर सरोज गीता देवी और माँ ने आज मंगलवार की सुबह नाली बंद करने को लेकर हुआ विवाद हुआ दबंगों ने गाली गलौज करना शुरू किया था तो जितेंद्र कुमार पूर्व प्रधान ने मना किया तो उतने मे घर के अंदर रखा लोहे के राड से दबंगों ने पूर्व प्रधान को पीटना शुरू कर दिया जब पत्नी लालती ने देखा तो अपने पति को बचाने के लिए वह दौड़ी पत्नी लालती के सिर पर लोहे के राड से मार दिया जिसमे जितेंद्र वा लालती देवी को गहरी चोटे आई है घायल अवस्था मे परिजनों ने कोखराज थाना पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्रवाही की मांग किया है और उपचार के लिए सिराथू पी एच सी मेडिकल परीक्षाण कराने भेजा है

[14/11, 7:34 pm] +91 99191 96696: *घात लगाकर बैठे दबंगो ने युवक को बेराहमी से पीटा और युवक की पत्नी से की अभद्रता*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नीबी शाना गांव में बीते सोमवार की शाम करीब सात बजे शौच के लिए घर से निकले युवक को पहले से ही घात लगाकर बैठे गांव के ही विरोधी दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते लात घूसों डंडों से बुरी तरह से मारने पीटने लगे चीख पुकार सुनकर दौड़े युवक की पत्नी व परिजनो को भी दबंगो ने जामकर मारपीट दिया। यही नहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दबंगो द्वारा महिलाओं को बुरी नियत से हाथ पकड़ दूर खींच ले गए और उनके साथ अश्लील हरकतें करने लगें। जिसकी सूचना पीड़िता द्वारा चरवा थाना पुलिस को दी गई।

जानकारी के अनुसार नीबी शाना गांव की रहने वाली एक महिला ने चरवा थाना प्रभारी को लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि 13 नवम्बर की शाम समय करीब 7 बजे जब उसका पति अवधेश कुमार पुत्र भुलई खेत की ओर शौच क्रिया करने गया था। तभी पहले से घात लगाकर बैठे उसके गांव के वीरेंद्र, राजू ,राजेंद्र, शिवेंद्र पुत्रगण श्री राम व नीरज पुत्र राम आसरे व अमित पुत्र नत्थू व राम बहादुर पुत्र गणेश व विजय कुमार पुत्र श्यामलाल पुरानी रंजिश के चलते गाली गलौज देते हुए लात घूसा डंडा से मारने पीटने लगे पति चिल्लाया तो शोर सुनकर महिला का जेठ का लड़का अर्जुन व देवर विश्वनाथ वा रघुनाथ व लड़की ज्योति पुत्री रामसुख व रामसुख पुत्र भुलई मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगे तो उक्त दबंगों ने सभी को बुरी तरह मारना पीटना शुरू कर दिया। साथ ही उक्त दबंग महिलाओं को बुरी नीयत से अंधेरे में हाथ पड़कर खींच ले गए और उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे विरोध करने उनको भी मारे पीटे। जिससे मारपीट में महिला और पति को गंभीर चोट आई है चरवा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।

[14/11, 7:34 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चोरी की बिजली की तार के साथ तीन शातिर गिरफ्तार चोरी की तार बरामद*

*कौशाम्बी* जिले में लगातार बिजली की तार चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है,बिजली एक तार चोरी कर बिजली विभाग को नुकसान पहुंचाने वाले चोरों को लगातार पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है इसके बावजूद चोर अपना कार्य कर फरार हो जाते है।वही संदीपन घाट थाना पुलिस ने चोरी के तार के साथ तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तीनों चोरों पर लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया संदीपनघाट थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की तीन बंडल बिजली के तार के साथ अरेस्ट किया है,पुलिस ने तीन शातिर चोरों के पास दो बंडल प्लास्टिक की तार और एक बंडल एल्यूमिनियम की तार और बाइक के साथ अरेस्ट किया है।पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[14/11, 7:35 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 ब्लॉक के शिक्षक खेलेंगे क्रिकेट मैच*

*तीन दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 10 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा*

*कौशाम्बी* बेसिक शिक्षक परिवार के संयोजन में बुधवार को टेवाँ स्थित जिला स्पोर्टस स्टेडियम में टीचर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।मैच में मुख्य अतिथि के रूप में मंझनपुर एसडीएम आकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार मोबीन अहमद होंगे।

प्रथम दिन बुधवार को नेवादा,कड़ा,मंझनपुर,मूरतगंज,कौशाम्बी व सरसवां के बीच क्रिकेट खेला जाएगा।आयोजन समिति के सदस्य नागेश सिंह ने बताया कि संगठन का यह दूसरा आयोजन है। इस मैच में प्रत्येक ब्लॉक की टीमें भाग लेंगी । लीग मैच में सभी टीमों को तीन-तीन मैच खेलने का मौका मिलेगा। जिसके बाद सर्वोच्च अंक और बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप की चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सभी मैच 12 ओवर के होंगे।

टीमों को मैच के सभी नियमों का पालन करना होगा आयोजक मंडल में बेसिक शिक्षक परिवार के नागेश सिंह, रामू सिंह, नागेश्वर सिंह, कृष्णा सिंह, दिव्यरत्न यादव, रघुनाथ द्विवेदी, मारुतिनंदन त्रिपाठी, अवनीश यादव, अतमम अली,मो.महताब,संदीप चौधरी,प्रखर नरेश, उपेंद्र कुमार,संतलाल,विपिन कुमार,शैलेश पाण्डेय व सुशील तिवारी आदि शामिल हैं।

मैच की समय सारिणी के अनुसार 15 नवंबर को नेवादा और कड़ा, कौशाम्बी व सिराथू, नेवादा व सरसवां के बीच मुकाबला होगा 19 नवंबर को मंझनपुर व सरसवां, सिराथू व कड़ा और मंझनपुर व कड़ा के बीच मुकाबला होगा 26 नवंबर को कड़ा व सरसवां, कौशाम्बी व कड़ा और सिराथू व मूरतगंज के बीच मुकाबला होगा 27 नवंबर को कड़ा व मूरतगंज, मंझनपुर व नेवादा और कौशाम्बी व मूरतगंज के बीच मैच होगा तीन दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल व 10 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.