November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14जून24*गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए--एसडीएम व सीओ*

कौशाम्बी14जून24*गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए–एसडीएम व सीओ*

कौशाम्बी14जून24*गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए–एसडीएम व सीओ*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना में बुधवार को एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुल कर त्यौहार मनाने की अपील की गई आगामी त्यौहार बकरीद और गंगा दशहरा को लेकर के चरवा थाना में पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया पीस कमेटी में एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ व सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी ने उपस्थित सभी धर्म समुदाय के लोगों से कहा है कि वह बकरीद और गंगा दशहरा के त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाए तभी त्यौहार का आनंद है थाना चरवा में पीस कमेटी की मीटिंग में बकरीद व गंगा दशहरा के पर्व को सकुशल शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर के क्षेत्र के सभी धर्म के लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान व गणमान्य लोगों के साथ एसडीएम चायल व सीओ चायल ने वार्ता करके क्षेत्र की स्थितियों की जानकारी ली उन्होंने कहा कि यह त्योहार आपस मे मिल जुल कर मनाए और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे यदि कोई दिक्कत होती हैं तो अपने सम्बन्धित थाना को तुरंत सूचना दे।