कौशाम्बी14जुलाई25*मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने किया महादेव स्वीट हाउस का उद्घाटन*
*जजौली गेट पर हुआ जोरदार स्वागत*
*कौशांबी*।मानिकपुर जनपद के चित्रकूट के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने सोमवार को टेवा क्षेत्र के महेवा रोड पर नवनिर्मित महादेव स्वीट हाउस का उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले जैसे ही उनके आगमन की जानकारी समर्थकों को मिली, जसौली गेट पर भारी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए और विधायक का ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया।आयोजक यश कुमार व सतीश केसरवानी द्वारा उन्हें मिठाई की दुकान पर आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने विधिवत पूजन कर फीता काटा और शुभकामनाएं दीं।स्वागत में मोहित तिवारी, रोहित तिवारी, पवन पांडे, पवन तिवारी, महेंद्र मिश्रा, गुड्डू पाल, सीताराम, आलोक तिवारी, विनय तिवारी, गोपाल पाल, दीपक पटेल, विनय पांडे, गोलू रविदास समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर देहात 03 सितंबर 2025*जिला सेवायोजन कार्यालय में 06 सितंबर को रोजगार मेले का होगा आयोजन, उठाएं लाभ*
लखीमपुर3सितम्बर25*नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुई
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई*