कौशाम्बी14जुलाई25*नए पुलिस चौकी भवन का एसपी ने किया शुभारंभ*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर में पुलिस चौकी का नया भवन बन गया है सोमवार को एसपी ने नए पुलिस चौकी भवन का शुभारंभ किया है नवनिर्मित भवन कादीपुर पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया इसके उपरांत एसपी व पुलिस कर्मियों ने नवनिर्मित भवन परिसर में पौधारोपण भी किया, उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह, मंझनपुर एसएचओ संजय तिवारी, कादीपुर चौकी इंचार्ज विश्व नाथ पाल आदि पुलिस अधिकारी मौजूद रहे
More Stories
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए
लखनऊ31अगस्त25*नायब तहसीलदार एवं लेखपाल पर दर्ज की गई फर्जी एवं निराधार FIR से पूरे विभाग के अधिकारीगण में गहरी नाराज़गी है।