कौशाम्बी14जनवरी24*प्रभास गिरि के मेले में उमड़ी अपार भीड़ यमुना नदी में किया स्नान*
*जनपद बकौशांबी के विभिन्न क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी जनपद चित्रकूट बांदा प्रतापगढ़ फतेहपुर प्रयागराज के भी लोग प्रभास गिरि का मेला देखने पहुंचते हैं*
*महेवाघाट कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के प्रभाष गिरि पर मकर संक्रांति पर्व पर लगने वाले सैकड़ो वर्ष पुराने ऐतिहासिक विशाल मेले में इस वर्ष भी इलाके के लाखो लोगों ने मेले का लुफ्त उठाया है कौशांबी जनपद के विभिन्न क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी जनपद चित्रकूट बांदा प्रतापगढ़ फतेहपुर प्रयागराज के भी लोग प्रभास गिरि का मेला देखने पहुंचते हैं मकर संक्रांति के दिन लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले में पहुँचे श्रद्धालुओं ने यमुना नदी में स्नान कर मेला का जमकर आनंद लिया है प्रभास गिरि का मेला देखने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा
मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानदारों द्वारा दुकान लगाई गई थी जहां खरीददारों की भीड़ लगी रही इतना ही नहीं झूला आदि की व्यवस्था मेले में रही जिसमें बच्चों ने जमकर आनंद लिया प्रभास गिरी का एकदिवसीय मेला अवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ लेकिन क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया एवं जमकर खरीदारी किया पभोसा मेला में लगभग 1 घंटे तक जाम लगा रहा पुलिस की व्यवस्था सही ना होने की वजह से लंबा जाम लग गया पुलिस मेले में बैठकर डियूटी कर रही थी मेला में आए हुए महिलाएं और बच्चे परेशान दिखाई पड़े है मंझनपुर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी दोनों अधिकारियों को जाम का झाम झेलना पड़ा दोनों अधिकारियों को खपटीहा गांव के पास से मेला मैदान से 1 किलोमीटर तक दोनों अधिकारियों को पैदल जाना पड़ा।

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह