कौशाम्बी14अप्रैल24*डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर डीएम ने किया माल्यार्पण*
*बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनदर्शन व आदर्शों का अनुकरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि-जिलाधिकारी*
*कौशाम्बी।* संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 133वीं जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड व प्रबुद्ध सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल देव भट्ट एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि डॉ0 भीमराव अम्बेडकर ने विश्व भर के संविधानों का गहन अध्ययन कर भारतीय परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सबसे बेहतर संविधान का निर्माण किया। डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आजाद भारत के प्रथम कानून मंत्री थे। डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी ने शोषित,दलित,पिछड़े व सर्व समाज के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के जीवनदर्शन तथा आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होंगी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।