कौशाम्बी14अप्रैल*एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने शस्त्र की दुकान का औचक निरीक्षण किया*
*कौशाम्बी*/नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट कौशाम्बी सुजीत कुमार के निर्देश पर तहसील मंझनपुर क्षेत्र मे संचालित जय दुर्गा आर्मस स्टोर, मंझनपुर का, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर अभिषेक कुमार सिंह के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट मंझनपुर प्रखर उत्तम के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान आर्मस स्टोर में जमा शास्त्रो से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया गया एवं विक्रेता को निर्देशित किया गया कि कारतूस के विक्रय एवं शास्त्र को जमा करने में शासन द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का पुर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय एवं गन हाऊस में जमा विभिन्न प्रकार के शास्त्रों को व्यवस्थित ढ़ंग से रखे जाए।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें
अयोध्या29अक्टूबर25*सर्दी के कारण CHC OPD समय बदला*
अयोध्या29अक्टूबर25*राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है।