October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13सितम्बर25*शिक्षा किसी असहाय के लिए हथियार से कम नही - धर्मेंद्र कुमार*

कौशाम्बी13सितम्बर25*शिक्षा किसी असहाय के लिए हथियार से कम नही – धर्मेंद्र कुमार*

कौशाम्बी13सितम्बर25*शिक्षा किसी असहाय के लिए हथियार से कम नही – धर्मेंद्र कुमार*

*कौशाम्बी*।डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षा वर्ग से छात्र छात्राओं ने जीवन मे शिक्षक और शिक्षा का महत्व पर अपने विचार कविता और कहानी के माध्यम से प्रस्तुत किये। छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से सबको प्रभावित किया। जिसकी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी तारीफ की।हिन्दी दिवस के मौके पर डॉ० रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल में कविता,कहानी और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था – जीवन मे शिक्षक और शिक्षा का महत्व। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता अश्नीत कुमार तिवारी ने किया। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार को पुस्तक उपहार स्वरूप देकर किया। इसके बाद कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अशोक, शिवाजी, टैगोर और रमन सदन के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित सभी श्रोताओं को प्रभावित किया। इसके बाद कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राओं में कहानी वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और अंत मे कक्षा 3 से 5 तक के छात्र छात्राओं में कविता का सस्वर वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अपनी प्रस्तुतियों से छात्रों ने खूब तालियां बटोरी। इसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए जीवन में शिक्षक और शिक्षा का महत्व अत्यधिक है,क्योंकि शिक्षक न केवल ज्ञान और कौशल प्रदान करते हैं, बल्कि वे छात्रों के चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों के विकास और भविष्य की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा एक आधार प्रदान करती है जो छात्रों को आलोचनात्मक रूप से सोचने, समस्याओं को हल करने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने में मदद करती है। इसी के साथ उन्होंने मंच के माध्यम से छात्रों की प्रस्तुतियों की भी सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर मो०आरिफ, पवन कुमार ओझा, पूजा रावत,ओम शंकर पाण्डेय, महफूज़ आलम, मो० साजिद, सुशील शर्मा आदि अध्यापक एवम छात्र छात्राएँ मौजूद रहे।

Taza Khabar