कौशाम्बी13सितम्बर25*नगर पालिका के जिम्मेदारों की तानाशाही एवं हठवादी रवैया से जनमानस में आक्रोश*
*भरवारी कौशांबी* जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका कार्यालय नवीपुर में अधिशासी अधिकारी, अध्यक्ष कविता पासी एवं विद्युत अभियंता की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।इस अवसर पर एकत्रित तमाम व्यापारियों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। वीरेंद्र केसरी ने पिछली बैठक में उठाए गए तमाम समस्याओं को अभी तक न पूरा किए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नगर पालिका में सुअरो की गंदगी ने नगर पालिका को नरक पालिका बना दिया है। राजेश अग्रहरि ने कहा कि एनडी कॉलोनी में बजबजाती नालियां और उनसे पनपने वाले मच्छरों से स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है।राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष एवं तहसील प्रभारी नीरज बनारसी ने मेहता रोड स्थित पुराने नगर पालिका के खाली पड़े भवन को अस्पताल हेतु देने की चर्चा की। किंतु नगर पालिका के जिम्मेदारों एवं अन्य व्यापारिक संगठन ने अस्पताल से ज्यादा बारात घर बनवाने में अधिक रुचि दिखाई दी। नीरज बनारसी ने कहा कि इनकी तानाशाही एवं हटवादी पूर्ण रवैये से संपूर्ण भरवारी कस्बे में जहां निराशा वही आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों ने कहा हमें बारात घर से कहीं अधिक अस्पताल की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के संरक्षक राम प्रकाश मिश्रा ने व्यापारियों को जीएसटी कर की दर में हुए वर्तमान संशोधन की जानकारी दिया जिलाध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने आगामी नवरात्रि के पवित्र पर्व के मद्देनजर नगर पालिका क्षेत्र में साफ सफाई एवं तालाबों में मूर्ति विसर्जन के लिए पर्याप्त जल उपलब्धता की बात कही।इस अवसर पर प्रवेश अनूप केशरवानी अखिलेश कौशल विनोद केसरवानी साहबजादे अनिल यादव इफ्तेखार अहमद प्रीति कौशल तारा केसरवानी सहित तमाम सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*