कौशाम्बी13सितम्बर24*सरकारी विद्यालय में घटिया सामग्री से बनाया जा रहा शौचालय*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कशिया पश्चिम स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण मानक के विपरीत व छोटा बनाया जा रहा था जिससे यह शौचालय उपयोग लायक नही हो सकता हैं बताया जाता है कि तीसरे दर्जे की पीली ईट से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो बेहद खराब है सीमेंट बालू का मिश्रण भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है लाखों रुपए की लागत से बनने वाले इस शौचालय में जमकर धांधली हो रही है लेकिन जिम्मेदार जानबूझकर अनजान बने हुए हैं और योजना से जुड़े लोग घटिया निर्माण कर लाखो रुपए की सरकारी रकम खजाने से निकाल लेना चाहते हैं गांव के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए घटिया शौचालय निर्माण पर रोक लगाए जाने और घटिया निर्माण करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
More Stories
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर
पंजाब21दिसम्बर24*वार्ड नं. 22 में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनाव, दिव्यांगों ने बूथ पर पहुंच कर किया मतदान
रायबरेली21दिसम्बर24*ग्राम समाज की सुरक्षित जमीन अविलम्ब खाली करवाई जाए—उपजिलाधिकारी