कौशाम्बी13सितम्बर24*सरकारी विद्यालय में घटिया सामग्री से बनाया जा रहा शौचालय*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कशिया पश्चिम स्थित कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय में शौचालय निर्माण मानक के विपरीत व छोटा बनाया जा रहा था जिससे यह शौचालय उपयोग लायक नही हो सकता हैं बताया जाता है कि तीसरे दर्जे की पीली ईट से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जो बेहद खराब है सीमेंट बालू का मिश्रण भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है लाखों रुपए की लागत से बनने वाले इस शौचालय में जमकर धांधली हो रही है लेकिन जिम्मेदार जानबूझकर अनजान बने हुए हैं और योजना से जुड़े लोग घटिया निर्माण कर लाखो रुपए की सरकारी रकम खजाने से निकाल लेना चाहते हैं गांव के लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए घटिया शौचालय निर्माण पर रोक लगाए जाने और घटिया निर्माण करने वाले जिम्मेदारों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।