November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13सितम्बर2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की अबतक निजी महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी13सितम्बर2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की अबतक निजी महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी13सितम्बर2025*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की अबतक निजी महत्वपूर्ण खबरें

13/09, 7:23 pm] +91 81156 50600: *मोटरसाइकिल चुरा ले गया चोर,सीसीटीवी वीडियो देख जांच में जुटी पुलिस*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा से बीती शाम मोटर साइकिल चोर उठा ले गया जिसका सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ।शरीक अहमद निवासी धूमन गंज प्रयागराज नगर पंचायत अझुवा के हलधर विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हैं बीती शाम 6.30 बजे मोटरसाइकिल लेकर सब्जी मंडी वार्ड 9 इंदिरानगर जियो टावर के पास खड़ी कर टंडन परिवार में कोचिंग पढ़ाने चले गए एक घंटा बाद वापस आए तो मोटरसाइकिल गायब रही स्थानीय लोगों के निवास में सीसीटीवी देखने पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते देखा गया ।पीड़ित शाकिर ने अ झु वा चौकी पुलिस को सूचना दी है।

[13/09, 7:23 pm] +91 81156 50600: *ट्रक की टक्कर से जुगाड गाड़ी के उड़े परखच्चे ,बाल बाल बचा चालक*

*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग नवीन मंडी समिति के सामने हाइवे पर खुले आंशिक कट पार करते समय प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रहे अज्ञात ट्रक ने मोटरसाइकिल जुगाड गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए एवं टक्कर मारने वाला ट्रक वाहन फरार हो गया।

घटनाक्रम के मुताबिक धुमाई गांव निवासी सूरज पटवा अपनी मोटरसाइकिल जुगाड गाड़ी में टांडा मार्ग के किसी दुकान से कई बोरी सीमेंट लादकर घर जा रहा था हाइवे में बने आंशिक कट के पास प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा रहे अज्ञात ट्रक की टक्कर से जुगाड गाड़ी 2 हिस्सों में बंट गई सीमेंट की बोरिया सड़क पर बिखर गईं लेकिन जुगाड गाड़ी चालक सूरज पटवा बाल बाल बंच गया मौके पर राहगीरों और स्थानीय निवासियों का मजमा लग गया थोड़ी देर में जुगाड गाड़ी चालक किराए का वाहन लेकर सीमेंट और टुकड़ों में बंटी जुगाड गाड़ी को लेकर अपने घर चला गया।

[13/09, 8:29 pm] +91 98391 01290: *समाधान थाना दिवस पर समस्त थानों पर सुनी गई जन शिकायतें*

*कौशाम्बी:* जिले में थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा थाना सराय अकिल में जनशिकायतों को सुनकर प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बन्धित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर जाकर प्रकरण का निस्तारण किया जाये, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना ना पड़ें व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सकें । इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा जनशिकायतों को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित को अवगत कराया गया जनपद में कुल 55 ( 34 भूमि विवाद व 21 अन्य विवाद पुलिस ) प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 11 ( 02 भूमि विवाद व 09 अन्य विवाद पुलिस ) का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु टीमों का गठन कर मौके पर रवाना किया गया ।

[13/09, 8:29 pm] +91 98391 01290: *चरवा थाना पुलिस ने लूट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त किया गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र में 28 अगस्त को पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम पंसौर से आरोपीगण द्वारा रास्ते में रोक कर असलहा दिखाकर मारा-पीटा गया व एक लाख पचास हजार रुपये लूट लिया गया व जाते समय गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी है थाना चरवा पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 309(4)/115(2)/352/351(2)/126(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत हुआ घटना की गम्भीरता को देखते हुये राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर घटना के अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था उपरोक्त क्रम में थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा गस्त चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कैलाश चन्द्र पुत्र शिव लाल निवासी पंसौर थाना चरवा को थाना के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है ।

[13/09, 9:07 pm] +91 99191 96696: *बालिकाओं महिलाओं छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के प्रति किया गया जागरूक*

*मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में 13 सितंबर को जनपद के विभिन्न थाना पुलिस टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय मूरतगंज में जाकर, थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा कस्बा भरवारी में जाकर, थाना पिपरी एवं सैनी पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमण कर, थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा कस्बा पश्चिम शरीरा में भ्रमणशील रहकर बालिकाओं महिलाओं छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल सूचना पुलिस, शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर देने के लिए प्रेरित किया गया तथा साईबर क्राइम के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये उनसे बचाव के तरीके बताये गये। इस अवसर पर पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 वन स्टॉप सेंटर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा की जानकारी दी गई,

पुलिस टीम द्वारा इमरजेंसी कॉल पैनिक बटन के मोबाइल पर उपयोग का डेमो दिखाया गया तथा महिला अपराध से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
साथ ही, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं. सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना वा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना वा अभ्युदय योजना वा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना वा निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना वा राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना वा आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई कौशाम्बी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।स द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।

[13/09, 9:59 pm] +91 63921 77313: *वाहन दुर्घटना में मृत्यु कारित करने वाला अभियुक्त जेल में बितायी गयी अवधि व 3400/-के अर्थ दण्ड से दण्डित*

*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र में 22 मार्च 1999 को वाहन दुर्घटना में संगम लाल की मौत हो गई थी सूचना दी गयी कि अभियुक्त द्वारा अपने ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुये वादी के पिता की टेम्पों को टक्कर मार दी गयी जिसमें उनके पिता व अन्य सवारियों को गम्भीर चोटे आयी थी एवं इलाज के दौरान सवारी संगम लाल की मृत्यु हो गयी मु0अ0सं0 54/1999 धारा 279/337/338/304A/427 भादवि पंजीकृत हुआ विवेचना के उपरान्त आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल हुआ जिससे सम्बन्धित अभियुक्त मोहम्मद आशिफ पुत्र मसीउल्ला निवासी कसिया पूरब थाना कोखराज को दिनांक 12.09.2025 को न्यायालय एसीजे(एसडी) जनपद कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त को जेल में बितायी गयी अवधि व 3400/- रू0 के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया ।

[13/09, 10:04 pm] +91 89577 51550: *बीमारी से तंग आकर किशोरी फंदे पर झूली, मौत*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव का रामबली निर्मल मुंबई में किसी दुकान में कपड़ों में प्रेस करने का काम करता है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गांव में उसकी पत्नी प्रियंका देवी पुत्री श्वेता कुमारी 15 वर्ष व पुत्र दीपांशु 10 रहते है। शनिवार को प्रियंका दोपहर में बच्चों को खाना खिलाने के बाद खेतों की तरफ चली गई। घर में बीमारी से जूझ रही उसकी पुत्री श्वेता ने मां के जाने के बाद घर के छत के ऊपर बने शौचालय के अंदर की छत में रस्सी बांधकर गले में फंदा डालकर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। घर में रहा उसका छोटा भाई जब उसे ढूंढता हुआ घर की छत पर गया बहन को रस्सी के फंदे झूलता देख उसकी चीख निकल गई। यह सुन घर के आसपास रहे लोग आनन फानन में पहुंचे और उसकी मां को बुलाया। खेत से वापस आई मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे शहजादपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वह बीमार रह रही थी जिसका इलाज चल रहा था लेकिन उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक नहीं हो पा रहा था।

[13/09, 10:05 pm] +91 89577 51550: *हिंदी दिवस पर बच्चों के बीच हुई प्रतियोगिता, किए गए पुरस्कृत*

*कौशाम्बी* हमारी मातृभाषा हिंदी है। इसे हर वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाता है। उसके महत्व को प्रदर्शित करने के लिए शनिवार की सिराथू के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगीरा में राष्ट्रीय हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास कुमार ने हिंदी के प्रति सम्मान एवं प्रेम व्यक्त किया बच्चे भारत में हर भाषा का सम्मान है पर हिंदी ईश्वर का वरदान है हम भारतीय सभी भाषाओं का करते हैं सम्मान पर हिंदी है हमारी पहचान जन-जन को मिलती है वह भाषा हिंदी कहलाती है। भारत देश महान है के माध्यम से हिंदी की महत्ता को स्लोगन के माध्यम से बताया हिंदी से हिंदुस्तान है। उन्होंने बताया कि हिंदी विश्व में तीसरे नंबर पर बोले जानी वाली भाषा है।कहा कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी भाषा को भारत की राजभाषा घोषित किया और इस दिन को मनाने का निर्णय लिया गया 14 सितंबर 1953 को भारत में प्रथम बार हिंदी दिवस मनाया गया तब से हम अनवरत हिंदी भाषा के प्रति सम्मान और गौरव प्राप्त करने के लिए हिंदी दिवस मनाते आ रहे हैं इस कार्यक्रम के माध्यम से हिंदी को बढ़ावा सम्मान सांस्कृतिक पहचान भाषाई एकता और अखंडता की भावना विकसित की जा रहीं है।उसके बाद बच्चों के बीच विश्व राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, शुद्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उसके पश्चात सभी प्रतियोगिताओं के उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रधानाध्यापक ने पुरस्कृत किया।

[13/09, 10:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अनियंत्रित वाहन चालक के भय से स्कूटी लेकर खेत में कूद गए बच्चे*

*कौशांबी* मंझनपुर तहसील अंतर्गत शुक्ला का पुरा चौराहा के पास शनिवार को अनियंत्रित वाहन के भय से स्कूटी सवार बच्चे स्कूटी समेत खेत में कूद गए हैं जिससे वह स्कूटी से गिर गए हैं और उनको चोट आई है लेकिन अनियंत्रित वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया है जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बरई बंधवा के बच्चे स्कूटी से आ रहे थे बाजार होकर वह अपने घर को जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार कार एंड ऑटो गाड़ी चली जा रही थी गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि बच्चों की बगल से निकली जिससे बच्चे डर के मारे अपनी स्कूटी लेकर खेत में कूद गए इससे स्कूटी समेत बच्चे खेत में गिर गए और उन्हें चोट आई है वही जब बच्चों ने गाड़ी तेज चलाने को लेकर ड्राइवर से विरोध किया तो ड्राइवर ने बच्चों को डराया धमकाया और खुद उल्टा कहने लगा कि दिखाई नहीं देता बीच रोड में चल रहे हो जिससे बच्चे डर के मारे वहां से अपने घर को चले गए अगर आज इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो एक न एक दिन बड़ी घटना को यह ड्राइवर अंजाम देगा

[13/09, 10:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नदी में डूब रहे युवक को गोताखोरों ने बचाया*

*कौशम्बी* कड़ा धाम थाना क्षेत्र के फरीदगंज निवासी गोविंद यादव शनिवार को क्रिया कर्म करने गंगा नदी के कड़ा हनुमान घाट गए थे क्रिया कर्म के बाद स्नान के दौरान वह गंगा नदी के गहरे पानी में डूबने लगे नदी में युवक को डूबता देख लोगों ने हो हल्ला मचाया गंगा नदी में डूब रहे युवक को बचाने के लिए मकबूल और प्रमोद ने स्टीमर लगाकर युवक को नदी से बाहर निकाला जिससे युवक की जान बच गई डूब रहे युवक को देख घाट किनारे लोगो में अफरातफरी मच गई स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची और युवक को बचा लिया है

[13/09, 10:28 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गाव गाव,सड़क के किनारे ,बगीचों में चारो तरफ नजर आ रहे है बालू डंप*

*पूरे जिले में रेत माफियाओ ने मानक के विपरीत बना रखा है डंपिंग स्टेशन,किसने दिया परमिशन खनन इंस्पेक्टर की अनदेखी के कारण हो रही है घोर लापरवाही*

*कौशाम्बी* जिले के विभागीय जिम्मेदार को यह दिखाई नही पड़ रहा हैं।घाट के किनारे डंप किये गए बालू की दूरियां नियम के विरुद्ध है सीसीटीवी कैमरा भी नही लगे हुए है।समतल कराकर नाप होना अनिवार्य है लेकिन बड़े बड़े पहाड़ बने हुए है।सरकारी बोर्ड लगा होना चाहिये जिसपर सरकारी रेट अंकित होना चाहिये लेकिन कही कुछ भी नही है।क्या इसकी जानकारी जिम्मेदारों को नही है यदि नही है तो जिम्मेदार एसी छोड़ बाहर नही निकलते है सारा कार्य बिना देखे सुने किया जाता है ।और यदि निकलते है तो जान बूझ कर किया जाता है।अब जरा सोचिए कि मामला क्या है जिम्मेदार किस मनसा से कार्य कर रहे है और भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा रहे हैं।कुछ विभाग ऐसे है जो मुख्यमंत्री के देख रेख में चल रहें। है जिनमे से खनन विभाग भी शामिल है।कौशाम्बी जिले में मानक के विपरीत बालू डंपिंग का कार्य किया गया है