July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13मार्च*कौशाम्बी से यूपीआजतक की खास खबरें

कौशाम्बी13मार्च*कौशाम्बी से यूपीआजतक की खास खबरें

[13/03, 7:44 pm] +91 99191 96696: *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा*

*राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर ए0आर0टी0ओ0 एवं ई0ओ0 सिराथू से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, खनन, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत एव नगर निकायों से सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति एवं सम्बन्धित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने विभागवार आर0सी0 वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तहसीलदार से समन्वय करते हुए विशेष प्रयास कर आर0सी0 वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने पर ए0आर0टी0ओ0 एवं ई0ओ0 सिराथू से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[13/03, 7:51 pm] +91 81156 50600: _*सड़क दुर्घटना में इनोवा सवार व्यक्ति की मौत ,कई घायल*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के लोहदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।_

_जानकारी के अनुसार बेचन राम उम्र लगभग 65 वर्ष पुत्र हरिराम निवासी पनकी कानपुर, परिजनों पत्नी इन्द्रकुमारी,बेटा अंकित, ड्राइवर राकेश शर्मा के साथ इनोवा कार से मिर्जापुर किसी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे राष्ट्रीय राजमार्ग लोहदा मोड़ के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने कार सवारों को टक्कर मार दिया जिससे लक्जरी वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए मौके पर रहे राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सिराथू स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां बेचनराम की मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है घायल कार सवारों का परिजन उपचार करवा रहे हैं।_

[13/03, 7:51 pm] +91 81156 50600: _*जेल में निरुद्ध कैदी की हुई मौत,सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम*_

_*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई ग्राम सभा निवासी जिला जेल में निरुद्ध कैदी की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी है_

_जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली के धुमाई ग्राम सभा के मजरे खरका पर का शिव प्रसाद उम्र तकरीबन 55 वर्ष पुत्र गज्जू पर अवैध शराब निर्माण के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था,ख़बर के मुताबिक 4 जनवरी को धुमाई ग्राम सभा मे हेमराज सिंह के दूध डेयरी मे पुलिस ने छापामार कर कई कुंतल लहन और शराब बरामद किया था जिसमें कुल 7 लोग जेल भेजे गए थे उनमें शिव प्रसाद पुत्र गज्जू भी जेल भेजा गया था जहां अस्वस्थ होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है मृतक के भतीजे सुरेंद्र ने बताया कि उसके पास गांव के प्रधान का फोन आया उनके द्वारा मालूम हुआ कि उसके चाचा गम्भीर बीमार है जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी के डॉक्टर ने बताया कि उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है शव मोर्चरी भेज दिया गया । परिजनों का कहना है कि अब मौत कैसे हुई हम लोग नही जानते। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है_

[13/03, 8:15 pm] +91 96216 39625: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी।**जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों बबलू पासी पुत्र सोहन लालन निवासी तियरा थाना पिपरी मनोज यादव पुत्र स्वo छोटे लाल निवासी मखऊपुर थाना पिपरी रामफल उर्फ घसीटे चौहान पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी टिकरा बरेठी थाना पिपरी व मनोज कुमार सरोज पुत्र हजारी लाल निवासी तियरा थाना पिपरी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1000 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 740 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गई।

[13/03, 8:18 pm] Anil: *चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशाम्बी* जनपद में चलाये जा रहे यातायात से सम्बन्धित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई एंव चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले 169 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहन से 1000 रूपये सम्मन शुल्क वसूला गया।

[13/03, 8:18 pm] Anil: *निरोधात्मक कार्यवाही में 16 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट व शांति भंग करने के आरोप में थाना करारी से दो थाना महेवाघाट से एक थाना सराय अकिल से एक थाना चरवा से चार थाना सदीपनघाट से चार थाना सैनी से एक थाना कडाधाम से दो थाना पिपरी से एक कुल 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.