कौशाम्बी13फरवरी*महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज मनौरी के विद्यालय प्रबंध समिति का चुनाव हुआ सकुशल सम्पन*
*सतीश चंद्र केसरवानी अध्यक्ष मनोज केशवानी प्रबंधक, पुरुषोत्तम दास केशवानी कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गये*
*मनौरी कौशाम्बी* महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज मनौरी में प्रबंध समिति का चुनाव रविवार की सम्पन्न हुआ। नामित सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया निर्विरोध निर्वाचन के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत किया गया है इस मौके पर निर्वाचित पदाधिकारियों ने कालेज हित में सदैव संघर्ष करने का भरोसा संस्था के लोगों को दिलाया है
रविवार 12 फरवरी को महर्षि दयानंद बालिका इंटर कॉलेज मनौरी के परिसर में हुए प्रबंध समिति के चुनाव में नामित सदस्यों ने एक बार पुनः सतीश केसरवानी को अध्यक्ष मनोज केसरवानी को प्रबंधक, तथा पुरुषोत्तम दास को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना है ,इसी तरह संस्था समिति कार्यकारणी के सदस्य पद के लिए शिवालाल केसरवानी, लालता प्रसाद ,नरोत्तम दास निर्विरोध निर्वाचित हुए है निर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि पिछले कार्यकाल में विद्यालय में हुए विकास कार्यो को बढ़ाया जाएगा।पुनः निर्वाचित हुए पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों व कालेज हित मे सदैव संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।
*रिपोर्ट : राकेश कुमार केशवानी अखंड भारत संदेश मनौरी कौशांबी*
*जिला महासचिव ,भारतीय पत्रकार संघ कौशांबी*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।