कौशाम्बी13दिसम्बर23*ठंड से बचाव हेतु असहाय व वृद्धजनों को वितरित किए गए कंबल*
*कौशाम्बी* सिराथू तहसील के कड़ा कुबरी एवं कालेश्वर गंगा घाट पर असहाय वृद्धजनों एवं जरूरत मंद लोगों को बुधवार को कंबल वितरित किए गए बताते चले की दारानगर कस्बे में स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर दारानगर के प्रबंधक स्वर्गीय हनुमान प्रसाद मोदनवाल एवं स्वर्गीय कृष्णा देवी मोदनवाल क़ी प्रेरणा से उनके पोते देवांश मोदनवाल की ओर से शक्तिपीठ कड़ा धाम के कुबरी घाट एवं कालेश्वर घाट में ठंड से बचाव हेतु असहाय निराश्रित एवं वृद्ध जनों को कंबल वितरित किए गए । कंबल पाकर निराश्रित एवं असहाय के चेहरे खिले उठ उठे कंबल वितरण के दौरान गंगा गोमती संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी विनय पांडे , भाजपा नेता बम भोला पंडा , श्यामू सोनकर , मोहम्मद अफसर आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है
प्रयागराज 06जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी