कौशाम्बी13जून*यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयनित हुआ कौशांबी का लाल*
होनहार विद्यार्थी अपनी जगह सदैव बना लेता हैं यह उसवक्त देखने को मिला जब कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के ग्राम पवारा/म्योहर निवासी शौरभ सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद सिंह ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 में अपना चयन करा लिया।
सौरभ सिंह पूर्व में इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में भी चयनित हो चुके थे।सौरभ सिंह का रस्कोर 340 है।कौशाम्बी जिलेके वरिष्ट पत्रकार के राज सिंह के भांजे है।
सौरभ सिंह से पूछने पर बताया कि यह श्रेय मेरे माता पिता व गुरुजनों को जाता है जिन्होंने मुझे ज्ञान देकर इस लायक बनाया।
सौरभ सिंह के चयनित पर पूरे ग्रामसभा में खुसी की लहर दौड़ पड़ी।
*राजू सिंह*
*कौशाम्बी*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर 13 जनवरी 26*विद्यालय में छाया पतंग उत्सव का उल्लास*
कानपुर देहात 13 जनवरी 2026*आपदा मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे आपदा मित्र।*
अयोध्या13जनवरी26*मकर संक्रांति के अवसर पर अयोध्या में 15 जनवरी को खिचड़ी मेला और 18 जनवरी को माघ मेला मौनी अमावस्या आयोजित.