[6/13, 20:33] +91 96216 39625: *प्रयागराज हिंसा में नया खुलासा : भाड़े पर भी आए थे उपद्रवी, नाश्ते-पेट्रोल का था इंतजाम*
*प्रयागराज* जुमे के दिन अटाला में हुई हिंसा के बाबत एक दिन पहले तक यही बात सामने आई थी कि अगल-बगल के इलाकों से नमाज पढ़ने आए युवकों ने ही उपद्रव किया। लेकिन जांच पड़ताल में जुटी एजेंसियों को एक चौंकाने वाली जानकारी मिली है। वह यह है कि अटाला में बवाल कराने के लिए भाड़े पर भी उपद्रवियों को बुलाया गया था। इनके लिए न सिर्फ नाश्ते, बल्कि पेट्रोल का भी इंतजाम किया गया था। यह जानकारी सामने आने के बाद मामले में बाहरी फंडिंग के एंगल पर भी जांच शुरू हो गई है।
अटाला बवाल मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें भी सामने आ रही हैं। दरअसल जांच के दौरान जानकारी की गई तो पता चला कि अटाला में यूं तो कई मस्जिदें हैं लेकिन यहां स्थित बड़ी मस्जिद व मुस्तफा कॉम्पलेक्स के पास स्थित मस्जिद में ही जुमे के दिन बड़ी संख्या में नमाजी जुटते हैं। अन्य मस्जिदों के मुकाबले यहां काफी ज्यादा भीड़ होती है। लेकिन 10 जून को जिस दिन अटाला में बवाल हुआ, खुल्दाबाद क्षेत्र में स्थित छोटी-बड़ी हर मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे।
*पेट्रोल पंप पर देखी गई थी भारी भीड़*
खासतौर से मुस्तफा कॉम्पलेक्स के पास स्थित मस्जिद के बाहर नमाज के बाद अचानक भीड़ बहुत तेजी से जुटी। इनमें कई नए चेहरे भी शामिल थे। ऐसे में इस बात की आशंका बेहद प्रबल है कि बवाल के लिए बाहरी लोगों को बुलाया गया। सूत्रों का कहना है कि नमाज से पहले खुल्दाबाद क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर बड़ी संख्या में बाइकसवार युवक भी पहुंचे थे। जिनके साथ इलाके का ही एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर देखा गया था।
बाद में यही बाइकसवार एक नाश्ते की दुकान पर भी देखे गए। ऐेसे में आशंका जताई जा रही है कि बवाल में शामिल बाहरी कहीं यही बाइकसवार तो नहीं थे, जिन्हें भाड़े पर बुलाया गया हो। इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद अफसर पूरे बवाल के प्रायोजित होने की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैैं।
*फंडिंग के एंगल से भी जांच में जुटीं एजेंसियां*
सूत्रों का कहना है कि बवाल के प्रायोजित होने संबंधी क्लू मिलने के बाद पुलिस व खुफिया एजेंसियाें ने फंडिंग के एंगल पर भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि उपद्रव के लिए कहीं से कोई रकम तो नहीं जुटाई गई। इस मामले में पुलिस अफसर कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। एक अफसर का कहना है कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल की जा रही है।
*बैंक खातों की भी खंगाली जाएगी डिटेल*
फंडिंग के एंगल पर जांच शुरू होने के बाद अब पुलिस आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल भी खंगालने की तैयारी में है। सूत्रों का कहना है कि पहले मुख्य संदिग्धों, जिनमें मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद व अन्य नौ लोग शामिल हैं, उनके बैंक अकाउंट डिटेल को देखा जाएगा। पता लगाया जाएगा कि उनके खातों में पिछले कुछ समय से कोई अप्रत्याशित लेनदेन हुआ या नहीं। इसकी भी पड़ताल की जाएगी कि किन खातों से रकम आई या किन खातों में रकम भेजी गई। उपद्रव में नामजद व गिरफ्तार किए गए लोगों व इन मुख्य संदिग्धों के बीच किसी तरह के लेनदेन की बात सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[6/13, 20:34] +91 99191 96696: *कौशांबी के मजदूर की सूरत में मौत*
*कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के पलटी पुर गांव निवासी पन्नी लाल सोनकर उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र जवाहरलाल बीते 5 वर्षों से सूरत की एक साड़ी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करते थे सोमवार को फैक्ट्री में काम करते वक्त उनको अचानक चक्कर आ गया फैक्ट्री मालिक ने सूरत के अस्पताल में पन्नीलाल को इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है मौत की सूचना जैसे ही पन्नी लाल के घर पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया है परिवार के लोग पन्नीलाल की लाश लेने सूरत के लिए रवाना हो गए हैं
[6/13, 20:42] Anil: *हत्यारे का चालक भी गुंडई पर उतारू*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर स्थित विद्युत पावर हाउस के एक कर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा जेल से छूटने के बाद फिर आतंक अत्याचार में लगा हुआ है विद्युत कर्मी को मौत देने वाला दबंग इन दिनों बालू के अवैध काले कारोबार में भी लगा हुआ है उसके डम्फर चालक भी गुंडई कर रहे हैं रविवार को ओसा पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक चालक के साथ गाली गलौज अभद्रता कर डम्फर चालक ने खुली गुंडई का परिचय दिया गया है पीडित ट्रक चालक ने ओसा चौराहे पर खड़े यातायात पुलिस से मदद मांगी जिस पर हत्यारे के डम्फर चालक को यातायात पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया मामले की शिकायत ट्रक चालक ने मंझनपुर कोतवाली पुलिस से की जिस पर अपने चालक के बचाव में हत्यारा मंझनपुर कोतवाली पहुंच गया जिस पर कोतवाल ने उसे फटकार लगाते हुए पुलिस जनों से उसे हवालात में बंद करने का निर्देश दिया मामला सुर्खियों में आया एक बसपा नेता समेत तमाम लोग हत्यारे की मदद में कोतवाल को फोन करने लगे और ट्रक चालक को गाली गलौज करने वाले डम्फर चालक को निर्दोष बताने लगे विद्युत कर्मी की हत्या करने वाले हत्यारे पर गुंडा एक्ट गैंगेस्टर की कार्यवाही अभी तक मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने नहीं की है जिससे हत्यारे के हौसले बुलंद हैं पुलिस को इस हत्यारे के कारनामों को संज्ञान लेना होगा
[6/13, 20:45] +91 94504 05335: *यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर में चयनित हुआ कौशांबी का लाल*
*कौशाम्बी* होनहार विद्यार्थी अपनी जगह सदैव बना लेता हैं यह उस वक्त देखने को मिला जब कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र के ग्राम पवारा/म्योहर निवासी सौरभ सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद सिंह ने यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 में अपना चयन करा लिया सौरभ सिंह पूर्व में इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी में भी चयनित हो चुके थे।सौरभ सिंह का स्कोर 340 है।कौशाम्बी जिले के वरिष्ट पत्रकार के राज सिंह के वह भांजे है सौरभ सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह श्रेय मेरे माता पिता व गुरुजनों को जाता है जिन्होंने मुझे ज्ञान देकर इस लायक बनाया सौरभ सिंह के चयनित होने पर पूरे ग्रामसभा में खुसी की लहर दौड़ पड़ी।
[6/13, 21:08] +91 96706 43576: *50 रुपए के विवाद में मुकदमा लिखाने को कूदे एक सांसद*
*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बचानी का पुरवा गांव में आम बेचने के दौरान सोनकर बिरादरी के एक व्यक्ति ने गांव के एक सिपाही पर 50 रुपए कम देने का आरोप लगाकर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सिपाही को बुलाकर आम बेचने वाले सोनकर को 100 रुपए दिला दिया लेकिन मामला यहीं ठंडा नही हुआ 50 रुपए के इस विवाद में एक सांसद कूद पड़े हैं और पुलिस पर मुकदमा लिखने का दबाव बना रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि जब दोनों के बीच लेनदेन फिर से हो चुका है विवाद खत्म हो गया है तब मुकदमा लिखने का क्या औचित्य है आम बेचने वाला मुकदमा लिखाने के बाद सरकार के सरकारी अनुदान का लाभ लेना चाहता है और गलत तरीके से लाभ लेने वाले की सिफारिश एक सांसद कर सवर्ण बिरादरी के निर्दोष व्यक्तियों को जेल भेजवाने में लगे हैं।
[6/13, 21:09] +91 99560 44608: *साहब मुझे बचा लो दरोगा करा देगा पूरे परिवार की हत्या*
*अपराधियों से सांठगांठ कर उप निरीक्षक ने पीड़ित पर किया शांति भंग की कार्यवाही*
*कौशाम्बी* थाना पुलिस की शिकायत करोगे या थाना पुलिस से किसी मामले में मदद मांगोगे तो पुलिस को खतरा महसूस होता है और इसी खतरे के तहत पुलिस अब पीड़ितों पर शांति भंग की कार्रवाई कर वाहवाही लूट रही है ताजा मामला कड़ा धाम कोतवाली का है जहां उपनिरीक्षक परमानंद यादव पर जातिवादी का आरोप लगाकर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर जान बचाने की गुहार लगाई है पीड़ित का कहना है कि कड़ा धाम थाना के उपनिरीक्षक परमानन्द यादव उसके पूरे परिवार की हत्या करा देंगे।
जानकारी के मुताबिक कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर के रहने वाले संतोष शुक्ला पुत्र मानवेंद्र नाथ शुक्ला के घर के सामने पड़ी जमीन पर कुछ दबंग लोग अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे जिसका संतोष शुक्ला ने विरोध किया और मामले की सूचना कड़ा धाम कोतवाली पुलिस को फोन के जरिए दिया कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुँचती इसके पहले ही दबंगों ने संतोष शुक्ला के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने संतोष शुक्ला से कहा कि तुम थाने पहुँचो और तहरीर दो विपक्षियों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर देते हैं संतोष थाने पहुंचा तो पुलिस ने उस पर शांति भंग का मुकदमा दर्ज करते हुए पीड़ित का ही चालान कर दिया जमानत से छूटने के बाद संतोष शुक्ला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और शिकायती पत्र देकर उपनिरीक्षक परमानंद यादव पर पूरे परिवार की हत्या कराए जाने का आरोप लगाया है।
[6/13, 21:10] +91 99560 44608: *डीएम के जाते ही उनके निर्देशों की धज्जियां उड़ाने में कब लगेगी रोक*
*3 वर्ष पूर्व में दिए गए डीएम का निर्देश नहीं मानते मंझनपुर खंड विकास अधिकारी*
*कौशांबी* जिले में गजब का अनुशासन और कानून व्यवस्था चल रही है सामने पड़ने के बाद जी सर जी सर करने वाले पीछे होते ही आला अधिकारियों का निर्देश अधीनस्थ नहीं मानते हैं केवल अधिकारियों के सामने अधीनस्थ चापलूसी पर उतारू है जिससे आम जनता को योगी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र में मनमानी तरीके से विकास योजनाएं संचालित हो रही है ताजा मामला विकासखंड क्षेत्र के पंडीरी गांव के छोटा पचम्भा का है गांव के एक मोहल्ले में सड़क नहीं है पूरे गांव के विकास के नाम पर बीते पंचवर्षीय में करोड़ों का बजट खर्च कर दिया गया लेकिन एक मोहल्ले की गली का निर्माण नहीं हो सका मोघू बेहना के घर से देशराज यादव और बफाती बेहना के घर से सुनील यादव के घर तक खड़ंजा नाली का निर्माण नहीं हो सका है इसके निर्माण के लिए तत्कालीन जिलाधिकारी ने भी खंड विकास अधिकारी मंझनपुर को निर्देशित किया डीएम के निर्देश के बाद गांव में फिर लाखों का बजट खर्च होता रहा लेकिन डीएम के निर्देश पर दो गली का निर्माण नहीं हो सका गांव के चार दर्जन लोगों को बरसात के दिनों में आने जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है बरसात के दिन गली में पानी भर जाता है कीचड़ युक्त रास्ते पर ग्रामीणों को घर आना जाना पड़ता है लेकिन सैकड़ों शिकायतें प्रार्थना पत्र देने और डीएम के निर्देश के बाद भी जिद्दी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव दस वर्ष बीत जाने के बाद भी दो रास्ते का निर्माण नहीं करा सके हैं अब सवाल उठता है कि तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश की अवहेलना करने वाले मंझनपुर विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की अनुशासनहीनता को वर्तमान जिला अधिकारी संज्ञान लेकर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर डीएम के जिले से जाते ही डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जाती रहेगी।
[6/13, 21:32] +91 6394 823 541: *कोतवाली के सामने जमीन कब्जा करने वाले पर नहीं दर्ज हुआ मुकदमा*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के ठीक सामने सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले दबंगों के कब्जे को आला अधिकारियों के निर्देश पर चार दिन पूर्व रोक दिया गया है लेकिन बार-बार सरकारी जमीन में कब्जा करने वाले दबंगों के खिलाफ मुकदमा लिखा कर उनके अर्थ निर्मित भवन को बुलडोजर लगाकर धराशाही नहीं किया गया है जिससे कभी भी मौका लगते दबंग फिर सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन खड़ा कर सकते हैं इसलिए अधिकारियों को सरकारी संपत्ति बचाने के मकसद से दबंग के अर्ध निर्मित भवन पर बुलडोजर लगाकर धराशाही करना होगा और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग के दुस्साहस पर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उसकी गिरफ्तारी करनी होगी आला अधिकारी भी दबंग के दुस्साहस पर अभी कार्यवाही नहीं कर सके हैं बताते चलें कि 12 वर्षों पूर्व देवखर पुर के एक दबंग ने मंझनपुर कोतवाली के सामने सरकारी जमीन पर कब्जा कर भवन खड़ा कर दिया था जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर जेसीबी मशीन लगाकर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया भवन को गिरा दिया गया था लेकिन 10 वर्षों बाद दबंग ने नगरपालिका से सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर फिर मकान बनाना शुरू कर दिया है आरसीसी के दर्जनों पिलर खड़े किए जा रहे हैं शिकायत होने के बाद अवैध निर्माण को रोक दिया गया है लेकिन कैसे भरोसा किया जाए कि अवैध निर्माण करने में फिर दबंग अपनी ऊर्जा नहीं लगाएगा इसलिए दबंग पर मुकदमा दर्ज कराया जाना और अर्ध निर्मित भवन को गिराया जाना आवश्यक है
[6/13, 22:08] +91 6392 177 313: *ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*
*कौशाम्बी* जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार द्वारा अवगत कराया गया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युवतियॉ ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन 07 जून 2022 से 21 जून 2022 तक कर सकते हैं
[6/13, 22:08] +91 6392 177 313: *अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन*
*कौशाम्बी* राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू में 21 जून एवं 30 जून 2022 को अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनपद के सरकारी निजी अधिष्ठान अप्रेन्टिसशिप उपलब्ध कराने हेतु प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू के के राम ने देते हुए बताया है कि जनपद के राजकीय निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रशिक्षार्थी एवं न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा 05 उत्तीर्ण तथा उससे अधिक योग्यता वाले युवक युवतियॉ प्रतिभाग कर अप्रेन्टिसशिप मेले के अवसर का लाभ उठा सकेंगे
More Stories
हरिद्वार07जुलाई25*मुज़फ्फरनगर:दिल्ली-हरिद्वार मार्ग पर 10 जुलाई से बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,