[13/01, 18:11] +91 99191 96696: *बर्तन की फेरी करने वाले युवक ने किया 8 साल की बच्ची का अपहरण*
*आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा*
*कौशाम्बी।* जिले के सांदीपन घाट थाना क्षेत्र में बर्तन की फेरी करने वाले एक युवक ने आठ साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिए जाने के बाद हड़कंप मच गया मामले की जानकारी ग्रामीणों को लगी ग्रामीणों ने बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी खोजबीन के दौरान मालूम चला कि बर्तन की फेरी करने वाले युवक ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची का अपरहण किया है अपहरण कर भाग रहे युवक को गांव के ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी अपहरणकर्ता की पिटाई के बाद बच्ची को ग्रामीणों ने सकुशल बरामद कर लिया है अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया परिजन के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
घटनाक्रम के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव की 8 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी जहा बर्तन की फेरी करने के लिए कानपुर नगर का धर्मेंद्र पटेल गांव आया हुआ था,अचानक धर्मेंद्र आठ साल की मासूम बच्ची को लेकर भागने लगा,मासूम के गायब होने से गांव में हड़कंप मच गया,ग्रामीण खोजबीन में जुटे तो बर्तन की फेरी करने वाले युवक के पास बच्ची को देखा तो उन्होंने उसको पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।
[13/01, 18:11] +91 99191 96696: *फर्जी बिलिंग कर 433 करोड़ का बकाया उपभोक्ताओं पर निकाल रहे विद्युत अधिकारी*
*विद्युत विभाग में बड़े घोटाले की जांच कराए जाने की जरूरत*
*कौशांबी।* विद्युत विभाग के अधिकारी भी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं जिले से लेकर शासन तक बैठे विद्युत विभाग के अधिकारी विभाग की योजना को पलीता लगाकर विद्युत निगम को बर्बाद कर मालामाल होने में लगे हैं विभागीय सूत्र बताते हैं कि विभाग में फर्जी बिलिंग कर उपभोक्ताओं पर बकाया बताकर लगातार अधिकारी योगी सरकार को गुमराह कर रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि विद्युत उपभोक्ता लगातार विद्युत बिल जमा कर रहे हैं विभाग द्वारा कराए जा रहे विद्युत चोरी को छिपाने के लिए अधिकारी फर्जी विद्युत बिल कर उपभोक्ताओं के नाम फर्जी विद्युत बकाया लिखकर वर्षों से विद्युत चोरी पर पर्दा डालते आ रहे हैं योगी सरकार को विभाग के इस कारनामे पर गंभीर जांच कराए जाने की जरूरत है
कौशांबी जिले के आंकड़े बताते हैं कि 271 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं पर है वही कमर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं पर भी 42 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है इतना ही नहीं नलकूप कनेक्शन धारकों पर भी 91 करोड़ रुपए से अधिक और स्माल इंडस्ट्रीज पर भी 9 करोड़ से अधिक विद्युत बिल का बकाया विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है जबकि फर्जी बिलिंग को ठीक कराने के लिए प्रतिदिन अवर अभियंता सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता के कार्यालयों में पूरे दिन उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहता है जब फर्जी बिलिंग ठीक नहीं होगी तो विभाग का बकाया उपभोक्ता कैसे जमा करेंगे फर्जी बिलिंग कर 433 करोड़ रुपए कौशांबी के उपभोक्ताओं पर बकाया बताने वाले अधिकारियों के कारनामों की जांच करा कर इन्हें दंडित किए जाने की जरूरत है।
[13/01, 18:11] +91 99191 96696: *दो महीने में दर्जनों चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस*
*चोर गिरोह के लिए मुफीद स्थान बन चुका है टेढ़ी मोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र*
*पुलिस अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज की विभागीय जांच कराई तो चौकी पुलिस और चोर गिरोह के क्या रिश्ते हैं इसका खुलासा होना तय है*
*कौशांबी।* कोखराज थाना क्षेत्र की टेढ़ीमोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र चोर गिरोह के लिए मुफीद स्थान बन चुका है आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर गिरोह के सदस्य रफूचक्कर हो जाते हैं पुलिस चोरों की तलाश करने का प्रयास तक नहीं कर रही है आखिर चौकी पुलिस और चोर गिरोह के सदस्यों के बीच क्या गहरे रिश्ते हैं यह पुलिस अधिकारियों के लिए बड़ी जांच का विषय है 3 महीने के बीच इलाके के दर्जनों घरों में दुकानों में बेखौफ चोर घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का सामान उठा ले गए हैं लेकिन खुलासे के नाम पर चौकी पुलिस केवल वर्दी को कलंकित कर रही है
टेढ़ीमोड पुलिस चौकी क्षेत्र के अहिरारा गांव निवासी कंधाई त्रिपाठी के घर 11 नवम्बर की रात ताला तोड़कर घुसे चोर 4 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर 50 हजार रुपए नगद उठा ले गए थे बेटी की शादी करने के लिए कंधाई सोने के जेवर खरीद कर रखे थे घटना को 2 महीने बीत चुके हैं पुलिस घटना के खुलासे में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है
इसी थाना क्षेत्र के कल्यानपुर चौराहे पर नवंबर के पहले सप्ताह में कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान उठा ले जाने में चोर कामयाब हो गए थे इस घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी 2 जनवरी 23 की रात्रि फिर टेढ़ी मोड़ में अमित जायसवाल मनमोहन सुशील केसरवानी सूर्या ऑनलाइन केंद्र मोबाइल सेंटर सहित कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोर उठा ले गए हैं इलाके में लगातार चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा करने में कामयाब होती नहीं दिख रही है घटनाओं का खुलासा करना तो दूर नई घटनाओं को भी रोक पाने में पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है चौकी पुलिस की लापरवाही से इलाके में घटनाएं नहीं रुक रही है चौकी इंचार्ज को निलंबित कर उनकी विभागीय जांच नहीं कराए जाने की जरूरत है यदि पुलिस अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज की विभागीय जांच कराई तो चौकी पुलिस और चोर गिरोह के क्या रिश्ते हैं इसका खुलासा होना तय है।
[13/01, 18:11] +91 99191 96696: *हवा में तैर रहे हत्या के साक्ष्य पुलिस बन रही अनजान*
*एक ग्राम प्रधान ने पुलिस से सेटिंग बनाने के नाम पर आरोपियों से 4 लाख रुपए की रकम वसूल ली*
*चारपाई के नीचे गोरसी में आग ठंडी होने पर उसका भौरा गर्म राख रखा जाता है और गर्म राख से कभी चारपाई में आग नहीं लग सकती*
*कौशांबी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर गंगा कछार में 07 जनवरी को एक वृद्ध महिला की अधजली लाश मिली थी सूचना पाकर थाना पुलिस के साथ आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था दो दिन बाद महिला की शिनाख्त अंगी देवी उम्र 80 वर्ष पत्नी बचान निवासी काजू थाना चरवा के रूप में हुई थी महिला अपने दामाद शीतला पंडा निवासी अमनी लोकीपुर थाना संदीपन घाट के घर में रह रही थी शिनाख्त के बाद महिला के मौत के कारण की चर्चा जन-जन की जुबान में है महिला की मौत के कारण के साक्ष्य हवा में तैर रहे हैं लेकिन पुलिस उसके बाद भी अनजान बन रही है घटना को 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे में नहीं पहुंची है चर्चाओं पर जाएं तो महिला ने अपनी बेशकीमती जमीन बेच कर पैसा ले लिया था और अपने खास को रकम दे दी थी लेकिन बाद में वृद्ध महिला अपनी रकम मांगने लगी जिस पर महिला को रकम ना देना पड़े कहीं इसी मकसद से वृद्ध को मौत के घाट तो नहीं उतारा गया है जिस तरह से पुलिस कहानी बता रही है आम जनमानस को हजम नहीं हो रही है एक ग्राम प्रधान ने पुलिस से सेटिंग बनाने के नाम पर आरोपियों से 4 लाख रुपए की रकम वसूल ली है अब कितना हिस्सा पुलिस तक पहुंचा है यह अलग जांच का विषय है इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों का कहना है कि चारपाई के नीचे गोरसी में आग रख देने से चारपाई में आग नहीं लगती हैं यह गांव-गांव घर-घर उपयोग किए जाने वाली प्रथा है यदि गोरसी की आग से वृद्ध महिला की मौत हुई है तो इसके पीछे भी बड़ी साजिश हो सकती है क्योंकि चारपाई के नीचे गोरसी में आग ठंडी होने पर उसका भौरा गर्म राख रखा जाता है और गर्म राख से कभी चारपाई में आग नहीं लग सकती है घटनास्थल के परिस्थिति जन्य साक्ष्य पर भी पुलिस को गहन जांच किए जाने की जरूरत है यदि पुलिस ने वृद्ध महिला के मौत के मामले में बारीकी से जांच की तो महिला की मौत के कारण से जल्द पर्दा उठ जाएगा इस संबंध में थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उनका कहना है कि वह बाहर हैं इसलिए कुछ स्पष्ट तौर से वह जवाब नहीं दे सके विवेचक से बात की गई तो उनका कहना है कि अभी उनके पास पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है जब तक उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिलेगी तब तक कुछ कह पाना असंभव है।
[13/01, 18:11] +91 99191 96696: *बोलेरो गाड़ी से बकरी चोरी करने वाले चोर सक्रिय*
*पहले भी हो चुकी कई घटनाएं पुलिस नहीं लगा सकी सुराग*
*कौशाम्बी* इन दिनों बोलेरो गाड़ी से बकरी चोरी करने वाले चोर सक्रिय हैं और मौका मिलते ही मजदूर किसानों की बकरी को बोलेरो में लेकर फरार हो जाते हैं बीते 15 दिनों के बीच बकरी चोरी की कई घटनाओं को बोलेरो सवार लोगों ने अंजाम दिया है किसी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है बीती रात फिर पिपरी थाना क्षेत्र के तलरी गांव में बुलाकी लाल पासी के घर बोलेरो सवार बकरी चोर गैंग के सदस्य पहुंचे और बुलाकी पासी का एक बड़ा बकरा कीमत लगभग 30 हजार रुपए और 2 बकरी कीमत लगभग 20 हजार रुपए बोलेरो में भरकर फरार हो गए हैं बकरी बकरा सहित 3 जानवर चोरी होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वह परेशान हो उठे हैं खोजबीन के बाद मालूम हुआ कि बकरी चोर बोलेरो से आए थे और बोलेरो में बकरी भर कर चले गए हैं मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को दी है इसके पहले भी इलाके में बकरी चोरी की कई घटनाओं को बोलेरो सवार लोगों ने अंजाम दिया है बोलेरो सवार लोगों को चिन्हित कर घटना पर रोक लगाए जाने की जरूरत है वरना गरीब किसानों मजदूरों के सामने दिक्कतें खड़ी होती रहेंगी।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*