November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अप्रैल22*अप्रेनटीशिप मेला का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल को*

कौशाम्बी13अप्रैल22*अप्रेनटीशिप मेला का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल को*

कौशाम्बी13अप्रैल22*अप्रेनटीशिप मेला का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल को*

*वरिष्ठ महामन्त्री रमेश अग्रहरि ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की रोज़गार के अवसर के आयोजित मेला से जनपद के नवयुवकों को रोज़गार के साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा*

*कौशाम्बी* राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिराथू कौशांबी मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोज़गार का अवसर प्रदान करने के लिए अप्रेनटीशिप मेला का आयोजन दिनांक 21 अप्रैल को प्रस्तावित है

उक्त प्रस्तावित मेले मे सफल संचालन हेतु एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ट प्रांतीय महामंत्री एवं कौशाम्बी उद्योग मंच के अध्यक्ष रमेश अग्रहरि को शामिल किया गया है,

उक्त प्रस्तावित मेले के सफल आयोजन हेतु आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण सिराथू के प्रबंधक कृष्ण कुमार राम रमेश होंडा शोरूम मंझनपुर कौशांबी मे मैनेजिंग डाइरेक्टर रमेश अग्रहरि से मिलकर लेटर दिया साथ में शोरूम में बैठक आयोजित कर इसकी जानकारी दिया वरिष्ठ महामन्त्री ने सरकार के इस पहल की सराहना करते हुए कहा की रोज़गार के अवसर के आयोजित मेला से जनपद के नवयुवकों को रोज़गार के साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा अधिक से अधिक नवयुवक इस मेले में प्रतिभाग करे बैठक में शोरूम डाइरेक्टर सौरव अग्रहरि गौरव अग्रहरि कौशल विकास के जिला प्रबंधक दीपक मौर्य अभिषेक प्रताप सिंह शोरूम मैनेजर विकास अग्रहरि अंकुर चतुर्वेदी राजकरन लालता आदि लोग मौजूद रहे