July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी13अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी13अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[13/10, 8:56 pm] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *मनौरी बाजार के ऐतिहासिक दशहरा को देखने उमड़ पड़ा जनसमुदाय*

*दशहरे के दिन 16 कलात्मक चौकियों के भव्य प्रदर्शन से भाव विभोर हुई जनता*

*प्रयागराज पुरामुफ्ती और कौशाम्बी पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने सकुशल संपन्न कराया मनौरी का दशहरा*

*मनौरी कौशाम्बी:* मनौरी बाजार का ऐतिहासिक दशहरा सकुशल संपन्न हुआ ,इस दशहरे में 16 कलात्मक चौकियों का भव्य प्रदर्शन देख जनता भाव विभोर हुई, दशहरे के दिन मनौरी रेलवे ग्राउंड पर बहुत विशाल मेला लगता है बड़े बुजुर्गो का कहना है कि यह मेला अंग्रेजो के समय से इसी स्थान पर लगता रहा है आज भी यही लग रहा है इस मेले को संपन्न कराने में रेलवे विभाग का बहुत बड़ा सहयोग रहता है चूंकि मनौरी का मेला पुरामुफ्ती और पिपरी थाना के मध्य पड़ता है इस लिए दोनो जगह की पुलिस सहयोग करती है इस बार मेले में चायल सी ओ ,पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह और पुरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार रात दिन मेले की सुरक्षा में मुस्तैद रहे !

मनौरी का दशहरा श्री रामलीला समिति के कुशल नेतृत्व में मेला लगवाया जाता है इस बार समिति के संरक्षक शम्भू लाल केसरवानी,जगदीश चंद्र केसरवानी,राधेश्याम केसरवानी,हेम चन्द्र केसरवानी,सुधीर कुमार केसरवानी, अध्यक्ष कुबेर केसरवानी,प्रबंधक उमेश कुमार केसरवानी,कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार केसरवानी ,मनोज कुमार केसरवानी राकेश कुमार केसरवानी ,रतन कुमार,राकेश गुप्ता,धीरेंद्र कुमार,अवधेश कुमार,नरोत्तम दास केसरवानी,राजेश कुमार गुड वाले,गिरीश चंद्र गुप्ता,रमाकांत पटेल ,पंकज कुमार,मनोज सोनी,सुनील साहू,अरविंद सोनकर,हरजीवन लाल,सब्बर अली,संजीव कुमार राजू भैया,शरद गुप्ता ,शिव बाबू केसरवानी,रवि प्रधान आदि सैकड़ों लोगो ने बड़ी मेहनत करके दशहरे को सकुशल संपन्न कराया !

[13/10, 10:11 pm] +91 88401 88542: *संदिग्ध हालत में कुएं में मिला अधेड़ का शव*

*कौशाम्बी* जिले में रविवार की सुबह कुएं में संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कनैली चौकी पुलिस को सत्तू सरोज उर्फ तेजा पुत्र अमरू ने सूचना देते हुए बताया कि उसके चाचा चौबेलाल पुत्र स्व0 पति सरोज उम्र लगभग 47 वर्ष कोलुहा मजरा छेकवा गांव के कुएं में गिर गए हैं, सूचना पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि कुँए में गिरने के वजह से गम्भीर चोट आने के कारण मृत्यु हुई है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.