कौशाम्बी13अक्टूबर24*भारी भीड़ के बीच प्रभु श्री राम ने किया रावण का वध*
*रावण दहन के बाद पूरा वातावरण जयश्री राम के जोरदार जयकारे से गूंज उठा*
*कौशाम्बी* विजयादशमी शनिवार के दिन रामलीला कमेटी के पदाधिकारियो के साथ राम दल के नेतृत्व में प्रभु श्री राम की सेना भारी भीड़ के बीच मंझनपुर के दुर्गा मंदिर स्थित मेला मैदान पहुंची जहां प्रभु श्रीराम की सेना और रावण की सेना के बीच जमकर युद्ध हुआ राम और रावण की सेना ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया युद्ध के दौरान प्रभु श्री राम ने बांण मार कर दशानन रावण का वध किया है रावण दहन के बाद पूरा वातावरण जयश्री राम के जोरदार जयकारे से गूंज उठा है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के मेला मैदान सहित जिले के शहजादपुर दारानगर मनौरी आदि स्थान के मेला मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ है मेला क्षेत्र में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी मेला की सुरक्षा को लेकर महिला सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी रावण दहन के बाद दशहरा के दिन आकर्षण रोशनी सजावट और चौकियो को देखने के लिए गांव क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष बच्चे बूढ़े मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं जहां खाने पीने की दुकान और अन्य समान की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की है मेला में नौटंकी झूला आदि कार्यक्रम का भी आयोजन किया है जहाँ छोटे-छोटे बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया है रावण वध पर हर वर्ष हजारों लोग मेला मैदान पहुंचते है और कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं. यहां सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से होती है. पूरी सावधानी के साथ पुतला दहन किया जाता है.इसके साथ बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*