October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अक्टूबर24*गाजे बाजे के साथ निकली माता की प्रतिमाएं*

कौशाम्बी13अक्टूबर24*गाजे बाजे के साथ निकली माता की प्रतिमाएं*

कौशाम्बी13अक्टूबर24*गाजे बाजे के साथ निकली माता की प्रतिमाएं*

*भक्तों ने डीजे की धुन पर किया डांस! मां को दी विदाई,ससुर खदेरी नदी तट पर पहुंचे श्रद्धालु*

*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि का उल्लास चरम पर रहा है आज विजयदशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े धूमधाम से किया गया दुर्गा पूजा कमेटियों ने इस खास मौके पर भव्य जुलूस का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की प्रतिमाओं को सजे हुए रथ पर बिठाकर गाजे बाजे के साथ पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण किया । सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग से पूरे क्षेत्र में डटा रहा ताकि शोभा यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके

वहीं ससुर खदेरी नदी तट पर नगर प्रशासन ने साफ सफाई करवाकर स्वच्छ जल पान की व्यस्था की थी मौके पर पुलिस प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी से डटा रहा है। *✍️ सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश*