August 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ पर आज की प्रमुख खबरें

कौशाम्बी13अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ पर आज की प्रमुख खबरें

[13/10, 6:25 pm] Anil: *ई-केवाईसी कराये बिना नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ*

*कौशाम्बी* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रति वर्ष 6000.00 रूपये दो हजार रूपये की तीन किश्तें सीधे लाभार्थियों के खाते में भारत सरकार द्वारा स्थानान्तरित की जाती है। वर्तमान में शासन द्वारा योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहें समस्त लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह जानकारी उप कृषि निदेशक ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी 15वीं किश्त का भुगतान उन्हीं लाभार्थियों को प्राप्त होगा, जिन्होंनें अपनी ई-केवाईसी पूर्ण करा ली हैं। लाभार्थी अपना ई0के0वाई0सी0 जन सेवा केन्द्र से आधार बेस्ड ओटीपी के द्वारा अथवा अपनें क्षेत्र के कृषि विभाग के कर्मचारी अथवा सम्बन्धित ग्राम पंचायत सहायक/रोजगार सेवक से सम्पर्क कर फेसियल ई0के0वाई0सी0 करा सकतें हैं। इसके अतिरिक्त भूलेख अंकन व बैंक खाते का आधार लिंक होना भी अनिवार्य है, जिसके लिये लाभार्थी अपना तहसील द्वारा जारी किये गये खतौनी की छाया प्रति कृषि विभाग के कर्मचारी के माध्यम से उप कृषि निदेशक कार्यालय, मंझनपुर में उपलब्ध करा दें तथा बैंक खाते को आधार से लिंक करायें अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खाता खुलवायें।

[13/10, 6:25 pm] +91 96485 18828: *एयरपोर्ट से फोर लेन से जोड़ने सम्बन्धी मार्ग के संरेखण में पड़ने वाले विलेखों का कराया जा रहा पंजीयन बैनामा*

*कौशाम्बी* मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित कौशाम्बी पर्यटन स्थल को जनपद प्रयागराज मुख्यालय वाया-एयरपोर्ट से फोर लेन से जोड़ने सम्बन्धी मार्ग के संरेखण में पड़ने वाले तहसील चायल के राजस्व ग्राम-कसेंदा, फतेहपुर, सहावपुर, मखऊपुर, पेरई, कोटिया, अमिरसा डहिया, जयन्तीपुर तरना तरनी, बसुहार, कूरा, फकीराबाद, बरई उर्फ सराय अकिल, घोसिया, चित्तापुर एवं हर्रायपुर की भूमि को भू-स्वामियों से समझौते के आधार पर क्रय करते हुए महामहिम राज्यपाल उ०प्र० के पक्ष में विलेखों का पंजीयन/बैनामा कराया जा रहा है।

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी/जिला निबन्धक डॉ0 विश्राम ने देते हुए बताया कि यह महत्वपूर्ण वृहद परियोजना मुख्यमंत्री के प्राथमिकता के कार्यों में सम्मिलित है। एवं मार्ग का निर्माण कार्य महाकुम्भ 2025 अर्थात दिसम्बर, 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाना है, जिसके दृष्टिगत विलेखों का पंजीयन/बैनामा का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराया जाना हैं। विलेखों का पंजीयन/वैनामा सम्बन्धित ग्रामों में कैम्प लगवाकर कराया जायेंगा।

[13/10, 7:24 pm] +91 99194 75893: *किसान के खेत की धान की फसल को काटकर उठा ले गए चोर*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर सुलेम में किसान गोविंद प्रसाद साहू पुत्र बद्री प्रसाद साहू ने अपने खेत में धान की फसल लगाई थी 7 अक्टूबर को उसके खेत की फसल काट कर चोर उठा ले गए हैं जिससे उसे किसान को 50 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है 13 अक्टूबर को मामले की शिकायत डीएम एसपी से पीड़ित परिजन ने की है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर सुलेम निवासी गोबिंद साहू पुरानी आराजी खाता संख्या 222 फरीदपुर सुलेम का पूर्ण रूप से मालिक है सरकारी अभिलेखों में किसान का नाम अंकित है चकबंदी के बाद आराजी नई संख्या 211 हो गई है अपने जमीन पर गोबिंद साहू काबिज है और खेती करता है उसने खेत में धान की फसल तैयार किया था खाद पानी बीज नर्सरी सिचाई फसलों में कीटनाशक दवा आदि में हजारो रुपए खर्च कर गोबिंद साहू ने फसल तैयार किया लेकिन तैयार फसल को गांव के छेदीलाल कहार पुत्र कल्लू अपने बेटों के साथ मिलकर 07 अक्टूबर को जबरिया काट कर उठा ले गए हैं फसल चोरी की जानकारी मिलने के बाद किसान परेशान हो उठा किसान का कहना है कि फसल चोरी के साथ-साथ जमीन पर भी उनकी नियत खराब है फसल को चोरी करके ले जाते वक्त किसान गोबिंद साहू सहित तमाम लोगों ने देखा चोरी करने से लोगो ने मना भी किया लेकिन धमकी देते हुए दबंग धान की फसल जबरिया उठा ले गए किसान का कहना है फसल चोरी करने से लगभग 50 हजार रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है खेत से फसल काट कर उठा ले जाने पर जब किसान गोबिंद साहू ने छेदीलाल और उसके पुत्रो से शिकायत किया तो वह गोबिंद साहू के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगा गाली गलौज करने लगा और कहा कि यदि कही शिकायत किया तो तुम्हें जान से मार डालेंगे

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए गोविंद साहू ने कहा कि खेत की फसल चोरी कर के उठा ले जाने वाले छेदीलाल कहार वा उनके बेटों के नाम फसल चोरी का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कराई जाए उन्हें जेल भेजा जाए और खेत से चोरी की गई धान की 15 कुंतल फसल और पुआल को बरामद कराया जाए और खेत से फसल चोरी करने वाले छेदीलाल व उनके बेटों को हिदायत दिया जाए कि वह मेरे खेत और खेत मे मेरे द्वारा बोई गयी किसी भी फसल में हस्तक्षेप ना करें पीड़ित की शिकायत सुनकर अधिकारियों ने कार्यवाही का आश्वसन दिया है

[13/10, 8:08 pm] +91 99191 96696: *जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हुआ योगाभ्यास प्रतियोगिता*

*कौशाम्बी।* जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी के परिसर में 13 अक्टूबर को निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में भारती त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर की अध्यक्षता निर्देशन में डायट कौशांबी में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की योगाभ्यास प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद कौशांबी के प्रत्येक विकासखंड से दो दो महिला शिक्षक एवं दो दो पुरुष अध्यापकों ने योगाभ्यास प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

श्रीमती भारती त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर,कौशांबी ने योग की मानव जीवन में उपयोगिता, इसके भविष्य में होने वाले लाभों के बारे में उपस्थित शिक्षकों को बताया। योगाभ्यास प्रतियोगिता के तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल में श्री कौशलेंद्र मिश्र डायट प्रवक्ता , डाo देवेश सिंह यादव डायट प्रवक्ता, श्री उरिष्ठ प्रसाद चौधरी बेसिक शिक्षा विभाग रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य के सर्वसम्मति से जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक महिला शिक्षक श्रीमती कीर्ति सिंह प्रा0 वि 0 महगांव, विकास खण्ड मूरतगंज एवं एक पुरुष शिक्षक राजू केसरवानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़रिया सुकुवारा, विकास खण्ड कौशाम्बी का राज्य योगाभ्यास प्रतियोगिता 2023 हेतु चयनित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले शीर्ष 5 पुरुष शिक्षकों एवम् 5 महिला शिक्षक को योग दिवस के अवसर पर उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के संयोजक डॉ देवेश सिंह यादव रहें। इस अवसर पर विपुल शिव सागर प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ0 अनिरुद्ध कुमार श्रीवास्तव एवम् नितीश कुमार यादव धीरज कुमार नारेंद्र कुमार शबीह मुस्तफा, अशोक कुमार सिंह , अमरेश पाण्डेय सहित अन्य डायट स्टॉफ उपस्थित रहे।