कौशाम्बी13अक्टूबर23*कौशांबी में पहली बार दो प्रोफेशनल मेकअप और हेयरस्टाइलिस एक स्टेज पर नजर आए*
*कौशाम्बी* भरवारी में पहली बार सिराज आलम ने अपने पार्लर के लिए एक सेमिनार का अयोजन किया जिसमे उन्होंने प्रयागराज के प्रसिद्ध प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट रिया केशरवानी और प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस सिराज आलम मौजूद रहे। जिसमे उन्होंने भरवारी स्थित लखन लाल गेस्ट हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया एस ० आर० जे० सैलून के डायरेक्टर मोइन अहमद की उपस्थित में कार्यक्रम का अयोजन हुआ।
जिसमे रिया केशरवानी ने मेकअप के सारे टिप्स सामने बैठे लोगों को बताया और तरीका बताया की कैसे आपको मेकअप करना है और सारे मेकअप के मैटेरियल के बारे।में बताया की कौन सा समान कब इस्तेमाल करना चाहिए।उसके बाद सिराज आलम ने रशियन हेयर स्टाइल को बताया जिसमे उन्होंने एक एक टिप्स दिया और तरीका बताया कैसे आपको बाल को अच्छे से बनाना है।।जिसमे एस० आर०जे० मेकओवर मास्टर ब्लेंडर और रियाज़ मेकओवर प्रोफेशनल ग्लिटर को भी लॉन्च किया गया जिसमे बैठे लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने वाले को रिया केशरवानी और सिराज आलम की तरफ उनके जवाब के लिए उनको सम्मानित भी किया गया।।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु