कौशाम्बी13अक्टूबर23*उप कृषि निदेशक एवम सहा0 सांख्यकी अधिकारी पहुंचे धान के खेत में।
कौशांबी जिले के मूरतगंज ब्लॉक के क्षेत्र महगांव में उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, किसान जब अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे अचानक पहुंचे जिले के अधिकारी देख कर किसान हुए खुश अधिकारी ने किसान के खेतों के धान की कटाई के समय किये निरीक्षण पिछले साल की अपेक्षा 2023 की खरीफ की फसल पैदावार अच्छा मौके पर नेकपाल संतोष कुमार ,फसल बीमा प्रतिनिधि रेवती रमण मिश्र, एवं भास्कर त्रिपाठी,व ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक किसान भाई लोग उपस्थित रहे।
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा