December 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

कौशाम्बी13अक्टूबर*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

ब्रेकिंग न्यूज कौशाम्बी????????

*सुर्खियां बटोर रही एसपी ऑफिस में तैनात बड़े बाबू*

?नहीं रहा कप्तान का भी भय

?सावधान! बड़े बाबू के ऑफिस में होता है गोपनीय काम

मौजूदा समय एसपी ऑफिस में तैनात महिला बड़े बाबू सुर्खियां बटोर रही हैं।आलम यह है कि एसपी ऑफिस में आए हुए फरियादियों से अभद्र भाषा शैली का प्रयोग करना उनकी दिनचर्या में शुमार हो चुका है । बड़े बाबू की बदजुबानी की कहानी मौजूदा समय खूब सुर्खियां बटोर रही है।
जहां एक ओर प्रदेश सरकार व पुलिस प्रदेश हाईकमान के नित्य नए निर्देश जारी होते हैं कि आम जनता व फरियादियों सहित पुलिस के पास आए हुए लोगों से अच्छा बर्ताव, अच्छा व्यवहार किया जाए। जिससे विभाग का यह नारा “पुलिस आपकी मित्र है” सार्थक रूप में साबित किया जा सके। परंतु वही विभाग में कुछ ऐसे कर्मी है जो अपनी मनमानी व बदजुबानी को लेकर जनता के बीच में हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया मौजूदा समय पुलिस पुलिस ऑफिस में कुछ समय पूर्व पी एच क्यू से कौशांबी जनपद में आई महिला कर्मी का है। जिन्हें ऑफिस के बहुत ही जिम्मेदार पद बड़े बाबू की सीट पर बैठाया गया है।मौजूदा समय उनकी कार्यशैली को लेकर आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है।
हद तो तब हो गई कि अनुशासित विभाग में महिला बड़े बाबू द्वारा अपने कमांडर के सामने भी सारी हदें पार करते हुए अनुशासनहीनता को तार तार कर दिया गया। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐसी अनुशासन हीन पुलिसकर्मी पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जाती है या फिर मामला!!!!!!!!!!!

*संचारी रोगों से बचाव हेतु अभिभावकों को किया जागरूक*

*परिषदीय विद्यालय सौरई बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक ने चलाया गांव रोगमुक्ति जागरूकता अभियान*

*कौशाम्बी।* जनपद बरसात में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। खासकर बच्चों में बीमारियां बढ़ जाती हैं। बीमारियों से बचाव और उन पर नियंत्रण के लिए विद्यालय के बच्चों को जागरूक करने के साथ विद्यालय टीम ने उनके माध्यम से समाज तक जागरूकता पहुंचाई। संचारी रोग जागरूकता के क्रम में कड़ा विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय (1- 8) सौरई बुजुर्ग में प्रधानाध्यापक अजय साहू द्वारा बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत गांव में जागरूकता रैली निकाल कर मलेरिया, फाइलेरिया,डेंगू ,चिकनगुनिया आदि रोगों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया साथ ही साथ लोगों को बताया गया की सभी गांववासी घर के सामने जलभराव ना होने दें ,कूलर के पानी को बदलते रहें ,टायर, ट्यूब, गमलों के पानी को खाली कर दें, गड्ढों को मिट्टी से ढक दिया जाए, पूरे बाॅह वाले कपड़े ,पैंट और मोजे पहने ,मच्छरदानी का उपयोग करें खुले में शौच न करें शौचालय का उपयोग करें चूहे और छछूंदर से बचाव के उपाय उपयोग करें

खाने के पहले और शौच के बाद हाथ धोएं खुले में शौच ना जाएं और शौचालय का सदुपयोग करें खाना बनाने के लिए और पीने के लिए इंडिया मार्क 2 हैंड पंप के जल का उपयोग करें
साथ ही साथ स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए बीमारियों से बचने के निर्देश दिए गए। मास्क का उपयोग करें और 2 गज की दूरी बना कर रहे हैं।जिससे जनमानस को संचारी रोगों से मुक्ति किया जा सके |

 

*वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद के थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 52/19 धारा 128 जा0फौ0 में वारण्टी अभियुक्त रामविशाल पुत्र जगदेव निवासी झंझागढ़ मजरा चमन्धा थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

 

*जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 171 वाहनों का eचालान किया गया व 07 वाहनों से 4000 रू0- सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 19 व्यक्तियों से 2450 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

 

प्रदेश में सिंचाई क्षमता के विस्तार से कृषि उत्पादकता में हो रही वृद्धि, खाद्यान्नों के उत्पादन में प्रदेश बन रहा है नम्बर वन*

*कौशांबी।* उत्तर प्रदेश का कृषि के क्षेत्र में देश में महत्वपूर्ण स्थान है। प्रदेश सरकार की कृषि एवं कृषक हितैषी नीतियों एवं योजनाआंे का यह सुपरिणाम है कि गन्ना, चीनी एवं एथेनॉल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में लगातार चौथी बार प्रथम स्थान पर है। खाद्यान्न, गेहूँ, आलू, हरी मटर, आम, आँवला तथा दुग्ध उत्पादन में भी उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। कृषि एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। सही समय पर बुआई, निराई, खाद देना, सिंचाई आदि इसके महत्वपूर्ण आगत हैं। इनमें भी सिंचाई का महत्व सर्वोपरि है।
हमारे देश में कृषि को मानसून का जुआ कहा जाता है। जिस वर्ष मानसून की वर्षा अच्छी होती है, उस वर्ष खेती भी अच्छी होती है। जबकि मानसून के कमजोर होने से कृषि एवं कृषक दोनों दबाव में आ जाते हैं क्योंकि वर्षा के साथ फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा कृषि एवं कृषकों की सिंचाई की इसी समस्या के समाधान हेतु विगत साढ़े चार वर्षों में अनेक कार्य किये गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप जहां एक ओर प्रदेश के सिंचित क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है वहीं दूसरी ओर खाद्यानों की उत्पादकता, पैदावार में बढ़ोत्तरी के माध्यम से कृषकों की आय में भी वृद्धि हो रही है।उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की वर्षों से लम्बित परियोजनाएं पूर्ण करायी गयी हैं। इनमें 46 वर्षों से लंबित बाण सागर परियोजना को पूर्ण कराकर 15 जुलाई 2018 को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस परियोजना से मिर्जापुर एवं प्रयागराज जनपदों की 150132 हेक्टेअर कृषि भूमि सिंचित हो रही है तथा इससे 01 लाख 70 हजार से भी ज्यादा किसान लाभान्वित हो रहे हैं। बाण सागर परियोजना के पूर्ण होने से कृषि के अन्तर्गत सिंचित भूमि में वृद्धि होने से इन जनपदों में अब फसल क्षेत्र में वृद्धि, फसल उत्पादकता में बढ़ोत्तरी होने से कृषकों को आय वृद्धि में मदद मिल रही है। इसी के साथ ही पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल से ही लम्बित पहाड़ी बांध, बण्डई बांध, जमरार बांध, मौदहा बांध, पहुॅज बांध, लहचुरा बांध, गुण्टा बांध, रसिन बांध परियोजनाएं एवं जाखलौन पम्प नहर प्रणाली तथा सोलर पावर प्लांट की पुनर्स्थापना की लगभग 13 परियोजनाएं वर्तमान सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में पूर्ण की गयी हैं। हर खेत को पानी, के लक्ष्य को पूरा करने हेतु पूर्ण की गई इन परियोजनाओं से प्रदेश में 3.77 लाख हेक्टेअर सिंचन क्षमता में वृद्धि हुई है एवं संबंधित क्षेत्रों में कृषि के साथ-साथ समग्र विकास को भी गति मिल रही है।
प्रदेश का बुन्देलखण्ड क्षेत्र सिंचाई एवं कृषि में बाकी प्रदेश से अपेक्षाकृत पिछड़ा रहा है। परन्तु प्रदेश की वर्तमान सरकार ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बुन्देलखण्ड के विकास का खाका खींचा है एवं उसे रफ्तार देने के लिए विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। बुंदेलखण्ड में कृषि एवं कृषकों की समृद्धि सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा बंुदेलखण्ड क्षेत्र में 19428 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया है। यह खेत तालाब वर्षा जल संचयन के माध्यम से बुंदेलखण्ड के भूजल स्तर में भी सुधार आया है। साथ ही यह कृषकों की सिंचाई की समस्या को भी दूर करने में सहायक हो रहे हैं। बुंदेलखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ही प्रदेश की वर्तमान सरकार द्वारा सिंचाई, विद्युत आदि की 12 बड़ी परियोजनाएं पूर्ण करायी गयी है। इन परियोजनाओं से बुंदेलखण्ड क्षेत्र में 73345 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है तथा इसमंे 5.92 मेगावाट सौर विद्युत भी उत्पादित हो रही है। इससे 65062 किसान लाभान्वित हुए हैं। सिंचाई क्षमता में वृद्धि तथा सौर ऊर्जा के उत्पादन से बुंदेलखण्ड भी शेष उत्तर प्रदेश के विकास से कदमताल मिलाकर समूचे प्रदेश की समृद्धि में अपना योगदान दे रहा है। बंुदेलखण्ड क्षेत्र में ही जल संसाधनों के विकास व उचित एवं पर्यावरण अनुकूल दोहन की क्षमता वृद्धि हेतु इजराइल के साथ ’इण्डो-इजराइल वाटर प्रोजेक्ट’ का एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया है।
प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021-22 में प्रदेश की सिंचाई क्षमता में वृद्धि से सम्बन्धित 12 परियोजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के अन्तर्गत अब तक 12.61 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित हुई है। सरयू नहर परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश के 09 जनपदों- बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर व महराजगंज में सिंचाई सुविधाओं के सृजन हेतु 1982 में स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2012 में इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था। इसके पूर्ण होने पर 14.04 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा 29.74 लाख किसान इससे लाभान्वित होंगे। प्रदेश में बनी नहरों की क्षमता का पूरा उपयोग हो सके, इसके लिए समय-समय पर नहरों की सफाई, सिल्ट निकासी जरूरी है। प्रदेश की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 01 लाख 49 हजार 802 किमी नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य कराया जा चुका है। वर्ष 2020-21 में ही 46000 किलोमीटर सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15100 किलोमीटर की लम्बाई में ड्रेनों की सफाई कराकर संबंधित क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त कराया गया है।
प्रदेश के कई हिस्सों में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से फसलों व कृषि को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 523 तटबन्धों को सुरक्षित करके बाढ़ से बचाव हेतु ड्रेजिंग कार्य पूर्ण कराए गए है। विगत साढ़े चार वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बाढ़ से बचाव, सुरक्षा हेतु 688 परियोजनाएं पूर्ण की गयी हैं। वर्ष 2021-22 में 230 परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष 139 बाढ़ सुरक्षा की परियोजनाएं पूर्ण चुकी हैं। इन परियोजनाओं से बाढ़ से प्रतिवर्ष होने वाली व्यापक जन-धन की हानि तथा खेती व पशुओं को होने वाला नुकसान कम हुआ है। इनके अतिरिक्त बाढ़ नियंत्रण व सुरक्षा की 184 नवीन परियोजनाओं के सापेक्ष 734.48 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है व इनका निर्माण प्रारम्भ हो चुका है। प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 25050 पुल-पुलियों का जीर्णाेद्धार, पुनर्निर्माण व नवनिर्माण का अभियान भी चलाया जा रहा है। जिस पर 300 करोड़ रूपए की लागत आने की संभावना है। यह कार्य भी अपने अंतिम चरण में है। प्रदेश के 16 जनपदों में उत्तर प्रदेश वाटर रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना फेज-2 के अन्तर्गत सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु भी सरकार कार्य कर रही है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर प्रदेश के 16 जनपदों में 1.62 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता सृजित होगी तथा इससे 7.10 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले जनपदों में बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फतेहपुर एवं कौशाम्बी है।प्रदेश में नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित नवीन राजकीय नलकूप निर्माण परियोजना के अन्तर्गत 633.7882 करोड़ रूपए से 1960 नवीन राजकीय नलकूपों का निर्माण कराया गया है। जिससे 98000 हेक्टेयर सिंचन क्षमता का सृजन हुआ है तथा 96089 किसान लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अबतक निःशुल्क बोरिंग/उथले नलकूप योजना के तहत कुल 424627 कार्य पूर्ण कराए जा चुके है। लगभग 4032 गहरे नलकूप तथा 13299 मध्यम गहरे नलकूपों का निर्माण पूरा कराया गया है। इसी प्रकार 729 सामूहिक नलकूप, 1261 ब्लास्ट कूप तथा 682 तालाबों व 977 चेकडैम के निर्माण द्वारा 955326 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचन क्षमता का सृजन किया जा चुका है। प्रदेश में पी0एम0 कुसुम योजना के अन्तर्गत 20177 सोलर पम्पों की स्थापना की गयी है। इससे कृषकों के विद्युत बिलों को कम करने में सहायता मिली है तथा विद्युत की मांग में भी कमी आयी है। प्रदेश में ’’पर ड्राप, मोर क्राप’’ (प्रतिबंूद अधिक फसल) की संभावनाओं की वृद्धि हेतु माइक्रो इरिगेशन के अन्तर्गत स्प्रिंक्लर सिंचाई को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जो जलसंचयन व गुणवत्तापूर्ण उत्पादन को प्रेरित कर रही है।
जब हर खेत को पानी मिलेगा तब हमारी कृषि व हमारे अन्नदाता दोनों की समृद्धि सुनिश्चित है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन मे ंप्रदेश की कृषि के उन्नयन व कृषकों की खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश की सिंचाई क्षमता में वृद्धि केे उपर्युक्त उल्लिखित कार्य प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में निरन्तर ऊॅचाई पर ले जा रहे हैं।

 

*आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 51 ग्राम सभाओं में डोर-टू डोर कैम्पेन एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन*

*कौशांबी।* जनपद में न्यायाधीश के निर्देशानुसार विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 51 ग्राम सभा में डोर-टू डोर कैम्पेन एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से 51 ग्राम सभाओं में पंचायतराज अधिनियम के अन्तर्गत जनकल्याण हेतु शासकीय योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन व घर-घर जाकर विधिक सहायता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ए0डी0ओ0 पंचायत मूरतगंज, आगनवाॅडी, आशा व एन0जी0ओ0 द्वारा जनमानस को जागरूकता प्रदान की गयी।

[13/10, 6:10 PM] +91 99191 96696: *सीएम से शिकायत के बाद भी डूडा सर्वेयर की नही रुकी अवैध वसूली*

*नगर पंचायत चायल के जिम्मेदार भी सर्वेयर की अवैध वसूली पर अंकुश लगाने में साबित हो रहे हैं विफल*

*कौशाम्बी* प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाभार्थियों से जमकर जिम्मेदार वसूली कर रहे हैं मामले की शिकायत लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से भी की है लेकिन मुख्यमंत्री से शिकायत करने के बाद भी डूडा के सर्वेयर की अवैध वसूली नहीं बन्द हुई है अवैध वसूली के चलते जहां योजना का लाभ अपात्र अधिक उठा रहे हैं वहीं पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है इतना ही नहीं अवैध वसूली के चलते एक परिवार में कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ डूडा के जिम्मेदार दिलाने में कामयाब हो गए हैं डूडा में आवास योजना में धांधली के मामले में यदि शासन ने जांच कराई तो जिम्मेदारों के कारनामे बेनकाब होंगे

जानकारी के मुताबिक डूडा कार्यालय के अधीन प्रधानमंत्री आवास का सर्वे कर विभाग को रिपोर्ट देने वाले विभाग के कमाऊ पूत बने है डूडा के सर्वेयर के माध्यम से डूडा के अधिकारी कर्मचारी लाभार्थियों से अवैध वसूली करा रहे हैं जिन लाभार्थियों ने डूडा सर्वेयर की बात मानकर उनकी घूस की रकम उन्हें दे दी उन लाभार्थियों को आवास की रकम सरलता से उनके बैंक खाते में पहुंच जाती है और जिन लाभार्थियों ने डूडा के सर्वेयर को घूस की रकम देने में आनाकानी की उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने में तरह-तरह के अड़चन पैदा कर परेशान किया जा रहा है ताजा मामला चायल नगर पंचायत का है नगर पंचायत चायल के जिम्मेदार भी सर्वेयर की अवैध वसूली पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रहे हैं नगर पंचायत चायल के आवास लाभार्थी चुन्ना ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर सर्वेयर सूर्य प्रकाश गौतम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है मुख्यमंत्री ने जिले से रिपोर्ट भी मांगी है लेकिन उसके बाद भी चुन्ना को आवास योजना की तीसरी किस्त नहीं मिल सकी है प्रधानमंत्री आवास में डूडा के कर्मचारी और सर्वेयर के अवैध वसूली से पीड़ित लोगों की लंबी लिस्ट है जिन्हें आवास योजना की किस्त देने में तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है यदि सर्वेयर सूर्य प्रकाश गौतम की अवैध पर जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान लिया तो विभाग के कई लिपिक का नाम भी घूसखोरी में शामिल होने में उजागर होगा लाभार्थियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए डूडा सर्वेयर कर्मचारियों के घूसखोरी की जांच कराते हुए भ्रष्ट सर्वेयर और लिपिक पर निलंबन की कार्यवाही की मांग की है।

[13/10, 6:58 PM] +91 99560 64409: *लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में मारे गए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि*

*समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में ग्राम घोसरा मजरा पूरब शरीरा में लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड में मारे गए किसानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।*

*इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो किसान विधेयक वापस लो वापस लो के नारे लगाए।*

*कौशांबी।* जनपद में समर्थ किसान पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पार्टी नेता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी की अगुवाई में किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का एक जत्था गांव में घूम घूम कर कैंडल मार्च निकाला और मारे गए किसानों को याद किया। इस दौरान लोगों के ने हाथों में मोमबत्ती जलाकर जुलूस निकाला।

इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा ने निर्दोष अन्नदाताओं को जबरन अपनी सत्ता की हनक के चलते गाड़ियों से रौंद दिया जिससे कई किसानों की अकारण एवं असमय मौत हो गई। आगे कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार पूरी तरह से घटना की जिम्मेदार है और घटना के बाद भी दोषियों को बचाने पर लगी है। आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी हुई जबकि अजय मिश्रा उर्फ टेनी मिश्रा को अभी तक केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता परिहार सिंह ने केंद्र सरकार से अजय मिश्रा उर्फ टेनी मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की है ताकि निर्दोष किसानों की मौत की निष्पक्ष जांच हो सके। आगे कहा कि दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी दी जाए और मृत किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए। इस अवसर पर विजय सिंह लोधी, कमलेश कुमार, राजाराम लोधी, नरेश यादव, महेश सरोज, लल्लू सिंह आदि मौजूद रहे।

[13/10, 7:44 PM] +91 99560 64409: *स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चायल शाखा के पीछे*
*मिले लावारिस अभिलेखों के बंडल*

*कौशांबी।* जनपद के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चायल शाखा के पीछे शनिवार सुबह महत्वपूर्ण अभिलेखों की कई बंडल लावारिस मिले इसकी जानकारी होते ही इलाके में खलबली मच गई खबर मिलते ही शाखा प्रबंधक ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भेजकर अभिलेखों को आग लगवा दी जरूरी अभिलेख बैंक शाखा से बाहर कैसे पहुंचे इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है एसबीआई के चायल शाखा तहसील परिसर में ही संचालित है। शनिवार को अवकाश था लिहाजा कर्मचारी नहीं आए थे पास पड़ोस रहने वाले कुछ लोग शाखा के पीछे गए तो वहां लावारिस हालत में तमाम महत्वपूर्ण अभिलेखों के बंडल पड़े हुए थे मंडलों में ऑडिट और जोनल ऑफिस तक से जुड़े अभिलेख थे कुछ अभिलेख दीवार के ऊपर अस्त-व्यस्त तरीके से रखे थे । खुश दिखे भी पड़े हुए थे मामले की जानकारी शाखा प्रबंधक को दी शाखा प्रबंधक ने खबर पाते ही चपरासी को भेजकर अभिलेखों को आग लगाकर जलवा दिया।

[13/10, 7:44 PM] +91 99560 64409: *सरसवां ब्लाक में शौचालय निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार*

*कौशांबी।* जनपद में स्वच्छ भारत के मिशन के तहत सरसवां विकास खण्ड क्षेत्र के बड़ाहारी गांव में शौचालय निर्माण में बड़ी धांधली हुई है फरवरी 2021 में दर्जनों शौचालय निर्माण की रकम निकालने के बाद निर्माण नही हो सका है सरसवा ब्लॉक के अधिकारियों का यह कारनामा जांच का विषय बन चुका है कि फरवरी महीने में लोगों के पैसे निकल चुके हैं परंतु अभी तक पैसे लाभार्थी के खाते तक क्यों नहीं पहुंचे हैं आखिरकार ब्लॉक सरसावा के अधिकारियों के कारनामे पर विकास भवन के अधिकारियों की आंखों में पट्टी कब तक बंधी रहेगी ग्रामसभा बड़हरि में ना तो किसी व्यक्ति का पूर्ण रूप से शौचालय बना हुआ है और जिनके शौचालय बने हुए उनकी आधी अधूरी एक किस्त आई उसके बाद लाभार्थियों की दुबारा कोई किस्त नहीं आई है आरोप है कि आंगनवाड़ी की तरफ से तरमौरा गांव में आज तक लगभग 10 वा 15 वर्ष से पोषाहार का किसी महिला ना बच्चों को नहीं प्राप्त हुआ

[13/10, 9:50 PM] +91 99560 64409: *बिजली विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता परेशान।*

*कौशांबी।* मंझनपुर थाना क्षेत्र नगर पालिका परिषद बंधवारजवर रजवर के ग्राम बभनपुरवा ट्रांसफार्मर की एलसीडी जल जाने से लाइट पूरी तरह खराब हो गई है मंझनपुर पावर हाउस से करारी फीटर पावर हाउस सप्लाई दी गई है। जहां पर बिजली विभाग की लापरवाही से क्षेत्र की बिजली महिनो दिन गुल रहती है। जिससे उपभोक्ता काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब कि यूपी सरकार का आदेश है। कि 18 घंटे बिजली उपलब्ध होना चाहिए लेकिन विद्युत विभाग के उदासीनता से बिजली महीनों से बिगड़ी हुई है कई बार शिकायत के बावजूद भी आज तक विद्युत कर्मचारियों द्वारा बिजली ना बनाने से ग्राम वासियों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा हैं ग्राम एवं क्षेत्र के लोगों को पेयजल से लेकर तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.