July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी12सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[12/09, 19:48] +91 99191 96696: *डेढ़ वर्षो में नलकूप से चार बार चोरी किसी का पुलिस नहीं कर सकीं खुलासा*

*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा पुलिस चौकी इंचार्ज की निष्क्रियता का आलम यह है कि चोर लगातार इलाके में घूम घूम कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और चौकी पुलिस चैन की बंसी बजा रही है जिससे इलाके के लोगों में दहशत के साथ आक्रोश व्याप्त है सेवकुपुर गांव के शशि भूषण सिंह के नलकूप में 3 महीने के बीच लगातार तीन बार चोरी करके उनका पाइप वा अन्य सामान चोर उठा ले गए हैं एक वर्ष पूर्व भी उनके नलकूप से चोरी हो चुकी है 4 बार चोरी की घटनाओं को प्रत्येक बार शशि भूषण सिंह ने चौकी पुलिस को शिकायत की लेकिन किसी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है इलाके में चोर गिरोह के सदस्य लगातार सक्रिय हैं और घटनाओं का खुलासा पुलिस नहीं कर रही है इससे अधिक चौकी पुलिस की निष्क्रियता का आलम क्या होगा चौकी पुलिस इलाके में गश्त कर अपराध की घटनाओं को रोकने के बजाय पूरी रात किसी खास लोगों से घर आराम फरमाती है जिससे घटनाओं पर अंकुश लगाने में चौकी पुलिस पूरी तरह से फेल दिखाई पड़ रही है इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नारा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही किए जाने और पूर्व में हुई घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग की है

[12/09, 19:48] +91 99191 96696: *उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के नामांकन के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित*

*कौशाम्बी* उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष-2022-23 में उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के नामांकन के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित किए गये हैं उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान-शास्त्रीय संगीत लोक संगीत गायन वादन नृत्य ललित कलायें नाट्य विधायें फिल्म व मीडिया समाज सेवा समाज कल्याण युवा कल्याण महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण कृषि उद्यान दुग्ध विकास गोेसेवा पशुपालन वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण संरक्षण उद्यमिता कौशल विकास रोजगार सृजन स्वावलम्बन शिक्षा साहित्य खेल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान करने वाले महानुभावों को दिया जाना है उतर प्रदेश गौरव सम्मान उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को दिया जाता है, जिन्होने विभिन्न विधाओं/ कार्य क्षेत्र के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की हो तथा देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो एवं राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय राज्य पुरस्कार से सम्मानित न किया गया हो उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के ऐसे ख्यातिलब्ध महानुभाव जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा-कला व संस्कृति विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ठता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है, उन्हें उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत करना है उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के अन्तर्गत चयनित पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को 11 लाख नगद धनराशि एवं ताम्र पत्र/मोमेण्टों भेंट स्वरूप प्रदान किये जाते हैं। इस पुरस्कार हेतु इच्छुक महानुभाव 15 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकतें हैं

[12/09, 19:48] +91 99191 96696: *विवेकानन्द यूथ एवार्ड के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित*

*इच्छुक युवा पुरस्कार के लिए 15 सितम्बर तक करे आवेदन*

*कौशाम्बी* शासन द्वारा वित्तीय वर्ष-2022-23 में व्यक्तिगत श्रेणी के अन्तर्गत विवेकानन्द यूथ एवार्ड दिये जाने के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित किये गये हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने देते हुए बताया कि यह पुरस्कार युवाओं को विकास कार्यक्रमों के विभिन्न क्षेत्रों यथा-खेलकूद सामाजिक वृक्षारोपण परिवार कल्याण अल्प बचत रक्तदान नशामुक्ति जल संरक्षण पुस्कालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन जैविक खेती सौर उर्जा संयन्त्र स्थापना स्वच्छता कार्यक्रम राष्ट्रीय एकीकरण साक्षरता आपदा प्रबन्धन मतदाता जागरूकता स्वास्थ्य अनुसंधान कला संस्कृति साहित्य मानव अधिकारों को बढ़ावा देना एवं पर्यटन आदि किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को विशिष्ट पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता है, जिसके अन्तर्गत पुरस्कार स्वरूप एक पदक, प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानन्द की एक प्रतिमा और 50 हजार शामिल है जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए उत्तर प्रदेश का नागरिक होना अनिवार्य है तथा युवा की आयु 15 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए एवं विगत 03 वित्तीय वर्षों में शासनादेशानुसार किसी भी क्षेत्र में पहचान योग्य कार्य किया गया हो तथा किसी सरकारी सेवा में अर्थात-केन्द्र/राज्य सरकार सार्वजनिक उपक्रमों विश्वविद्यालय स्कूल/कॉलेज आदि में कार्यरत व्यक्ति पुरस्कार पाने के पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया है कि इच्छुक युवा 15 सितम्बर 2022 तक अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर विकास भवन स्थित उनके कार्यालय जिला युवा कल्याण अधिकारी में प्राप्त जमा कर सकतें है तथा अधिक जानकारी किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकतें है जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि एवार्ड का उद्देश्य 15 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रेरित करना जिससे वे राष्ट्रीय विकास एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें तथा युवाओं को प्रोत्साहित कर समुदाय के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना एवं एक अच्छे नागरिक के रूप में उनके व्यक्तिगत क्षमता में सुधार करना है।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.