August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी12मई25*आवास विहीन गरीब परिवार झोपडी में रहने* *को मजबूर*।

कौशाम्बी12मई25*आवास विहीन गरीब परिवार झोपडी में रहने* *को मजबूर*।

कौशाम्बी12मई25*आवास विहीन गरीब परिवार झोपडी में रहने* *को मजबूर*।

कल्याणपुर कौशांबी* ।तहसील सिराथू के ग्राम पंचायत अहिरारा के मजरा शिवपुर में ज्ञान सिंह पटेल पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे बहुत ही गरीब व असहाय व्यक्ति है मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पन्नी डाल कर झोपडी में परिवार के साथ चाहे बरसात हो या ठंडी या गर्मी उसी पन्नी।नुमा झोपडी में निवास करता है ।कोई भी जिम्मेदार चाहे सेक्रेटरी हो या ग्राम प्रधान किसी को इस गरीब की तरफ नहीं देखता क्योंकि यह आवास के नाम पर रुपए देने में असमर्थ है इस लिए इन्हें आवास नहीं मिल पा रहा है ।शासन का ध्यान इस गरीब की झोपडी की तरफ दिलाते हुए तत्काल आवास मुहैया कराने की आवश्यकता है।जब ज्ञानसिंह जिम्मेदारों से कहते है तो उन्हें डॉट दिया जाता है और कहा जाता है कि तुम्हे आवास की क्या जरूरत है। *नथन सिंह पटेल पत्रकार अखंड*