कौशाम्बी12फरवरी24*जुवरा एवं अफजलपुरवारी से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराई जाए..अजय सोनी*
*सकिपा के तत्वावधान मे मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी को मांगपत्र सौंपकर रोडवेज बस चालू कराने की उठाई गई मांग*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने जिले के सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्रों से मंझनपुर मुख्यालय होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में सोमवार 12 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी रवि किशोर त्रिवेदी को एक मांगपत्र सौंपा है। सौंपे गए मांगपत्र में सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर,मंझनपुर होकर प्रयागराज एवं ग्राम जुवरा से नारा, दुवरा (हिसामपुर बहरेमऊ) मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग की गई है।
सोमवार 12 जनवरी को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कई कार्यकर्ताओ के साथ मुख्य विकास अधिकारी से विकास भवन मंझनपुर में मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में जिले के सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवो जुवरा एवं खुझा मजरा अफजलपुरवारी से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, भगवानदास वर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*