कौशाम्बी12फरवरी24*जुवरा एवं अफजलपुरवारी से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराई जाए..अजय सोनी*
*सकिपा के तत्वावधान मे मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी को मांगपत्र सौंपकर रोडवेज बस चालू कराने की उठाई गई मांग*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने जिले के सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्रों से मंझनपुर मुख्यालय होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में सोमवार 12 जनवरी को मुख्य विकास अधिकारी कौशांबी रवि किशोर त्रिवेदी को एक मांगपत्र सौंपा है। सौंपे गए मांगपत्र में सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर,मंझनपुर होकर प्रयागराज एवं ग्राम जुवरा से नारा, दुवरा (हिसामपुर बहरेमऊ) मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग की गई है।
सोमवार 12 जनवरी को समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी अपने कई कार्यकर्ताओ के साथ मुख्य विकास अधिकारी से विकास भवन मंझनपुर में मुलाकात की और एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में जिले के सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवो जुवरा एवं खुझा मजरा अफजलपुरवारी से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक रोडवेज बस चालू कराने की मांग की। मुख्य विकास अधिकारी ने इस संबंध में समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, भगवानदास वर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,