[12/11, 19:19] +91 95549 78900: *414 वाहनों का पुलिस ने किया ई चालान*
*कौशाम्बी* कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गलत पाए जाने पर विभिन्न थाना पुलिस ने 414 वाहनों के ईचालान किया है और 8 वाहनों से 4500 रुपए का जुर्माना पुलिस द्वारा वसूला गया
[12/11, 19:19] +91 95549 78900: *वारंटी को मंझनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* मारपीट के मामले में अदालत से वारंट जारी होने के बाद थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त कल्लू पुत्र मसूरियादीन निवासी ऊनो को गिरफ्तार किया गया है विधिक कार्यवाही के पश्चात पुलिस ने वारन्टी को न्यायालय भेज दिया है
[12/11, 19:19] +91 95549 78900: *शांति भंग की आशंका में 20 आरोपी गिरफ्तार*
*कौशांबी* जिले में कानून व्यवस्था का पालन कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले की विभिन्न थाना पुलिस द्वारा आशंका के आधार पर 20 आरोपियों पर निरोधात्मक की कार्यवाही कर उन्हें अदालत में पेश किया है
[12/11, 19:33] +91 99194 75893: *पिपरी पुलिस की गाड़ी से रात में होती है बालू ट्रकों से अवैध वसूली*
*कौशाम्बी* चायल सर्किल क्षेत्र के पिपरी थाना पुलिस अवैध वसूली में मस्त है पूरी रात पुलिस का वाहन सड़कों पर अवैध वाहनों से वसूली करता देखा जाता है रात में पुलिस हर चौराहे पर बालू ट्रकों से अवैध वसूली करती है पिपरी थाना प्रभारी की गाड़ी पूरी रात बालू के ओवरलोड अवैध ट्रकों को रोक रोक कर वसूली करती है सरायअकिल थाना तिलहापुर पुलिस चौकी और पिपरी थाना में वाहनों से अधिक वसूली हो रही है आखिर थाना पिपरी मे इस तरह की अवैध वसूली पर कब लगाम लगेगी नवागत पुलिस अधीक्षक के चार्ज लेते ही लोगों ने थाना पुलिस की अवैध वसूली की ओर उनका ध्यान आकर्षित कराकर कार्रवाई की मांग की है
[12/11, 21:31] +91 96706 43576: *चोरी के वारन्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र में चोरी का आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था जिस पर अदालत ने आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी कर अदालत में हाजिर करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया अदालत से वारन्ट मिलने के बाद पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त विकास पासी निवासी उजिहिनी आईमा गोदाम पर को गिरफ्तार किया है विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय भेज दिया है।
[12/11, 21:31] +91 96706 43576: *एससी एसटी के वारंटी को मंझनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* अनुसूचित जाति के व्यक्तियों से मारपीट करने के मामले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के अम्बावा पश्चिम गांव निवासी होटा नन्द पुत्र रामदास की गिरफ्तारी करने के लिए अदालत ने वारंट जारी कर मंझनपुर कोतवाली पुलिस को आरोपी को अदालत में हाजिर करने का निर्देश दिया था अदालत के निर्देश पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया है।
[12/11, 21:31] +91 96706 43576: *समाधान दिवस में पहुंचे सीओ*
*कौशाम्बी।* थाना समाधान दिवस के अवसर पर आम जनमानस के शिकायतों को सुनने और उसके निस्तारण करने के लिए शनिवार के दिन क्षेत्राधिकारी मंझनपुर थाना करारी पहुँचे और आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर आये हुए लोगों की समस्याओं को उन्होंने सुना तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया गया।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*