कौशाम्बी12जून*सरायअकिल के लिए ओवर लोडिंग कमाई का बड़ा जरिया*
*ओवर लोड वाहनों से आए दिन हो रहे सड़क हादसे, पढ़ाया जा रहा नियमों का पाठ*
*ट्रक, डंपर के अलावा ओवर लोड ट्रैक्टर बन रहे जान लेवा, आए दिन हो रहे हादसे*
कौशाम्बी। सरायअकिल क्षेत्र ओवर लोडिंग के लिए फिलहाल जिले के लिए सबसे टाप माना जा रहा है। वजह इस क्षेत्र में यमुना बालू घाटों का ज्यादा संचालन। इस क्षेत्र के लिए ओवर लोड बालू वाहन कमाई का एक बड़ा जरिया भी हैं। इन दिनों के हालात तो ऐसे हैं कि ट्रक, डंपर के अलावा ट्रैक्टर भारी मात्रा में *ओवर लोड बालू लादकर फर्राटा भरते नजर आ रहे हैं। शायद यही वजह है कि आए दिन ओवर लोड वाहनों से हो रहे सड़क हादसों में तमाम जिंदगियां दफन* हो रही हैं और प्रशासनक के जिम्मेदार सड़क निमयों का पाठ पढ़ाकर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं।
जिक्र करें तो सरायअकिल कोतवाली के कनैली चौकी अंतर्गत ऐगवां गांव में शनिवार को ओवर लोड बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर किशोर को रौंद दिया। हादसे में घायल की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस वाहन के खिलाफ लिखा पढ़ी भी शुरू कर दी। ऐसे हादसों की गिनती करें तो बड़ी संख्याओं में पहुंचेगी, हां वह बात अलग है कि पुलिस घटना को अंजाम देने वाले ओवर लोड वाहन के खिलाफ लिखा पढी कर अपने कर्तब्यों से इतिश्री कर लेती है। लेकिन इलाकाई बुद्विजीवियों के जेहन में एक बात कौंध रही है कि आखिर जब शासन से लेकर बड़े उच्चाधिकारियों का साफ निर्देश होता है कि ओवर लोड वाहनों पर शिकंजा कसा जाए तो आखिर स्थानीय कोतवाली पुलिस इन बालू, गिट्टी लदे वाहनों पर नरमी दिखाकर क्या साबित करना चाहती है। शासन और उच्चाधिकारियों के निर्देश को हवाहवाई या फिर असली वजह अवैध वसूली। खैर पिछले दिनों शासन के निर्देश पर जिले के जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीना सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर जहां तमाम गोष्ठियां आदि कार्यक्रम में जागरूकता फैला रहे थे वहीं अफसर मातहतों को ओवर लोड वाहनों के संचालन को रोकने के प्रति भी कड़े निर्देश दे रहे हैं, बावजूद इसके सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र ओवर लोडिंग के लिए टॉप बन रहा है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि सरायअकिल, महेवा क्षेत्र से निकलने वाले बालू व गिट्टी लदे ओवर लोड वाहन पर खाकी की निगाह जाने के बाद भी उन पर ढिलाई और नरमी बरतना कहीं न कहीं कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि इलाकाई लोगों ने इस ओर जिलाधिकारी सुजीत कुमार व एसपी हेमराज मीना का ध्यान आकृष्ट कराया है।
*पासरों को चिंहित कर कार्यवाही की जरूरत*
कौशाम्बी। जिले के अलावा पड़ोसी जनपद से बालू व गिट्टी लादकर निकलने वाले वाहनों को लोकेशन देने वाले पासरों को चिंहित कर उन पर कार्यवाही करने की जरूरत है। जिले के बुद्विजीवियों का मानना है कि जब तक ओवर लोड वाहनों के लोकेशन पर लगे पासरों पर अभियान चलाकर चिंहित कर कार्यवाही प्रशासन द्वारा नहीं किया जाएगा, तब तक शायद ओवर लोड वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे। बुद्विजीवियों ने इस ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पासरों को चिंहित कर कार्यवाही कराए जाने की मांग किया है।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।