कौशाम्बी12जून*शौच जाते समय छीटा कशी का विरोध करना पड़ा महंगा*
*दबंगो ने झोपड़ी में घुसकर लाठी-डंडों से किया लहूलुहान*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के नेता नगर की सीमा देवी पत्नी ओम प्रकाश ने थाना चरवा में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि अपने पति और बच्चों के साथ वह थाना चरवा क्षेत्र के भैरव भीटी के पास एक ईंट भट्टा में मेहनत मजदूरी करके भरण पोषण करती है 11 जून की शाम 5:00 अंजलि शौच के लिए जा रही थी जाते समय रास्ते में मेरे ही गांव के उसी भट्टे में काम करने वाले गोविंद व झल्लर ने मिलकर मेरी लड़की अंजलि से छीटा कशी करने लगे जब मेरी लड़की ने छीटा कशी का विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए कहा की कहीं शिकायत करने पर उपरोक्त दोनों जान से मार देगे पीड़ित परिवार ने बताया है कि जब घटना के बारे में मेरी लड़की ने आकर हम लोगों से बतायी तो उलाहना देने उन लोगों की झोपड़ी में गए थे उलाहना लेने के बजाए उपरोक्त लोग आग बबूला हो गए और करीब 10:00 बजे रात्रि को अशोक मुकेश झल्लर और नितेश पुत्रगण पारस लाठी-डंडों से लैस मेरे झोपड़ी में घुसकर गाली गलौज करते हुए मेरे पति और मेरी लड़की को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया गया है चीख-पुकार सुनकर मजदूर लोग मौके पर आ गए लोगों को देख कहीं शिकायत करने पर उपरोक्त सभी विपक्षियों ने जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए पीड़ित परिवार स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए उपरोक्त सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*