कौशाम्बी12जून*विद्युत कटौती से त्रस्त होकर उपभोक्ताओं ने किया भरवारी उपकेन्द्र में प्रदर्शन*
*चायल एसडीओ साहब का ध्यान बकाया वसूली पर, बिजली की भारी किल्लत से जूझ रहे उपभोक्ता*
*प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं से चायल एसडीओ ने कहा कि पहले बिल लेकर आओ तब सुनेगें आपकी समस्या*
कौशाम्बी। भीषण गर्मी में बार बार पावर कट होने से छोटे-छोटे बच्चे बीमार हो रहे,
इसके साथ ही लो-वोल्टेज की समस्या पूरे छेत्र में आज सदियो से बनी हुई है लोग मजबूरी में लो वोल्टेज से छुटकारा पाने के लिए स्टेप्लाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तब जाकर घर मे वोल्टेज बराबार मिल पा रहा हैं। बिजली बिल की वसूली के लिए जितनी तत्परता विभाग की ओर से दिखाई जा रही है उतनी आपूर्ति के प्रति नहीं। इससे उपभोक्ताओं में नाराजगी बढ़ रही है।
भरवारी छेत्र के उपभोक्ताओं का आरोप हैं कि चायल एसडीओ साहब दिनभर बिजली बिल की वसूली में मस्त रहते हैं उन्हें उपभोक्ताओं की समस्या से कोई लेना देना नही।
44 डिग्री तापमान से झुलसते लोग और रात की उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। वहीं जनपद के ग्रामीण अंचलों में अघोषित बिजली कटौती से आमजन त्राहिमाम हो उठे हैं। दुश्वारियों को झेलते झेलते उबलते लोगों का हुजूम आज नया भरवारी पावर हाउस में पहुंच कर अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया इस मौके पर धमेंद्र तिवारी,मुकेश तिवारी,अनिल,तिवारी,सूरज,राममनोहर, अंकेश केशरवानी, आदि लोगो ने अधिकारियों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। बता दें कि गांव में 24 घंटे में मात्र साथ से आठ घँटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। विदित हो कि यूपी सरकार ने चुनाव पूर्व 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन चुनाव जीतने के बाद सरकार का वादा कोरा आश्वासन साबित हुआ। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने की चेतावनी दी वही प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे एसडीओ ने उपभोक्ताओं की समस्या सुनने के बजाय मनमानी की एसडीओ के इस रवैये से उपभोक्ता आक्रोश हैं जिसकी शिकायत जल्द ही उच्चाधिकारियों से होगी।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*