कौशाम्बी12अप्रैल25*दोस्त और चचेरे भाई के साथ मिलकर भांजे ने की थी मामा की हत्या*
*चौबीस घंटे के अंदर संदीपन घाट थाना पुलिस ने किया हत्या की घटना का खुलासा*
*हर्रायपुर कौशाम्बी।**संदीपन घाट थाना पुलिस चौबीस घंटे के अंदर हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए राहत भरी सांस ली। हत्या की घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सिकंदरपुर बजहा गांव के सामने अर्धनिर्मित सीमेंटेड चाहर दिवारी के पास एक युवक की सिर कुची लाश मिली थी, जिसकी पहचान पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुवा गांव निवासी छोटू उर्फ महेंद्र प्रजापति उम्र 28 वर्ष पुत्र काशी प्रजापति के रूप में हुई है। लाश की पहचान कुछ दूर पर खड़ी पिकअप गाड़ी नंबर के जरिए हुई है। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक युवक का सगा भांजा अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर की है। बताया जा रहा है कि मृतक का भांजा अपनी मामी और मामी की बहन से बेपनाह प्यारा करता था और उस प्रेम में उसका मामा बाधक बन रहा था, जिसके चलते अपने मामा को रास्ते से हटाने के लिए अपने चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाई। पुलिस ने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी हत्या अभियुक्त आकाश, रोहित और विजय भारतीय उर्फ छोटू को मनौरी पुल के पास से गिरफ्तार किया तो उनकी निशानदेही पर मृतक का मोबाइल और खून से सना हुआ कपड़ा भी बरामद हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि मृतक अपने भांजे के साथ प्रयागराज से गुरुवार की शाम को निकला था। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन फोन लगाना शुरू कर दिए। पहले तो बात हुई लेकिन फिर मोबाइल बंद हो गया जिससे परिवार के लोगों को अनहोनी की आशंका जाहिर होने लगी। भांजे ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मामी की बहन से प्यार करता था और वह अपनी मामी को लेकर दो बार भाग चुका था जिसके चलते परिवार में अनबन चल रही थी, लेकिन मामी और भांजे का रिश्ता था इसलिए परिवार शांत हो गया। आकाश अपने मामा की धमकी से भयभीत रहता था उसको आशंका थी कि उसका मामा उसके साथ किसी भी हद तक जा सकता है जिसके चलते उसने अपने मामा की हत्या कर दी।
More Stories
उन्नाव16अक्टूबर25*जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्लागंज में पत्नी की निर्मम हत्या के मामले प्रशासन ने बढ़ाया मदद का हाथ!
लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
मथुरा 16 अक्टूबर 25*थाना गोवर्धन पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस सहित किया गिरफ्तार *