कौशाम्बी12अप्रैल24*सैनी कोतवाली पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ किया एरिया डॉमिनेशन*
*अझुवा कौशांबी* आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सैनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत पैरामिलिट्री फोर्स (SSB) के साथ और ड्रोन कैमरे के जरिए एरिया डोमिनेशन किया है सशस्त्र पुलिस बल कंपनी कमांडर सुग्रीव सिंह का चौकी प्रांगण में सैनी कोतवाली अतिरिक्त निरीक्षक अयोध्या कुमार और चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया है तत्पश्चात सशस्त्र सीमा बल के जवानों के साथ सैनी कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए भोला चौराहा लाई मंडी,गुड़ मंडी वार्ड नंबर 2 अंबेडकर नगर सनई मंडी, सब्जी मंडी होते हुए पुलिस चौकी पहुंची है क्षेत्र का डोमिनेशन कर ताकत का एहसास कराया गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने चुनाव में व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसकी खैर नहीं जवानों ने मतदाताओं से कहा की पुलिस प्रशासन उनकी रक्षा और सुरक्षा के लिए तैयार खड़ा है निर्भीक होकर मतदान केंद्र पर जाएं आप लोग और मतदान करें इस दौरान अतिरिक्त निरीक्षक सैनी अयोध्या कुमार ,चौकी इंचार्ज अरुण कुमार कुमार मौर्य एवं भारी पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।