कौशाम्बी12अगस्त24*सड़क पर पड़ी बालू के चलते कार पलटी कार सवार कार के अंदर ही बेहोश*
*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के मेहता रोड भवंस डिग्री कॉलेज के पास भरवारी में प्रयागराज से आ रही कर चालक सड़क पर बालू का ढेर पड़ा होने के चलते पलट गया है जिससे कार में सवार लोग कार के अंदर फस गए हैं मौके पर चीख पुकार मच गई मामले की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं बताया जाता है कि हादसे के बाद कार के अंदर सवार लोग बेहोश हो गए हैं मोहल्ले वालो ने कार को सीधी कर बेहोश कार सवार को बाहर निकाल कर जीवन दीप अस्पताल भेजा है कार में गाड़ी नंबर प्रयागराज का पड़ा है बेहोश कार चालाक का कोई पता नहीं कहा का है हादसे में पलटने के बाद कार बहुत दूर तक सड़क पर घसीटते गई सड़क पर बालू का ढेर लगाने वाले लोगों पर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है जिससे हादसे पर रोक लगाई जा सके
More Stories
रुड़की 09मई245*रोडवेज बस स्टैंड के पास हाई वोल्टेज ड्रामा,
पंजाब*09मई25*चंडीगढ़ पर हमला, पड़ोसी हरियाणा में हाई अलर्ट:*
नई दिल्ली 9 मई 2025*भारत का जवाब – ऑपरेशन सिंदूर*