[12/08, 6:58 PM] +91 99560 64409: *दिनांक 12-08-2021*
*720 ली0 अवैध शराब के साथ 44 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* जनपद में अवैध शराब के निर्माण एवं तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न थानो द्वारा कुल 44 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 720 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानो पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को अलग-अलग थानों से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
[12/08, 6:58 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 174 वाहनों का eचालान किया गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 13 व्यक्तियों से 2200 रुपये जुर्माना वसूला गया ।
[12/08, 6:58 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक अरूण कुमार मौर्य मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 205/13 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 में वारण्टी अभियुक्त विरेन्द्र पासी पुत्र कामता पासी निवासी रामपुर सुहेला थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
[12/08, 6:58 PM] +91 99560 64409: *अलग-अलग थानों से*
*04 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक कामता प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 266/21 धारा 323/306 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त कुल्लू पुत्र मैकू लाल सरोज निवासी बदले रसूलपुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को गिरफ्तार कर
न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना कड़ाधाम पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 117/21 धारा 306 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्ता बिटान पत्नी स्व0 विश्वनाथ पासी निवासी मामासाही का पुरवा थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को गिरफ्तार कर
न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक कल्वे अब्बास मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 397/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 में 02 वांछित अभियुक्त 1. नूर आलम पुत्र स्व0 मशिउद्दीन निवासी नयानगर थाना मंझनपुर 2. हैदर पुत्र अफरोज नि0 कांसीराम कालोनी थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
[12/08, 6:58 PM] +91 99560 64409: *01 किलो 200 ग्राम नाजायाज गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।* थाना चरवा पुलिस आदित्य कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा 01 नफर अभियुक्त दीपक पाल उर्फ नानका पुत्र राम जसपाल निवासी मीरन मजरा चरवा थाना चरवा जनपद कौशांम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम नाजायाज गांजा बरामद होने पर मु0अ0सं0 175/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
[12/08, 7:16 PM] +91 99560 64409: *आज दिनांक 12.08.2021*
*विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित*
*जनपद को मिले 04 प्रवक्ता* *एवं 41 सहायक अध्यापक*
*विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल एवं*
*कौशांबी।* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार मंे आयोजित 2846 नवचयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा जनपद के लिए नियुक्त हुए 04 प्रवक्ताओं एवं 41 सहायक अध्यापकों (एल0टी0ग्रेड) को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
*इस अवसर पर* लोक भवन, लखनऊ मंे आयोजित 2846 नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का सजीव प्रसारण किया गया एवं उपस्थित लोगों द्वारा मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन सुना गया।
*इस अवसर पर* विधायक सिराथू ने नव चयनित प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों से कहा कि पूर्ण मनोयोग से विद्यार्थियों के भविष्य संवारने का काम करें। सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है।
[12/08, 7:16 PM] +91 99560 64409: *मा0 प्रधानमंत्री जी का नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया*
*कौशांबी।* जनपद के सिराथू विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा 40 बी0सी0 सखी को पे0टी0एम0 डिवाइस किया गया वितरित
प्रधानमंत्री जी का नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद स्तर पर कलेक्टेªरट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना गया।
*इस अवसर पर* विधायक सिराथू एवं जिलाधिकारी द्वारा 40 बी0सी0 सखी (बैंक कॉरेस्पोंडेंट) को आधार बेस ट्रॉन्जेक्शन पे0टी0एम0 डिवाइस वितरित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है, जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम भी आये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बी0सी0 सखी को 75 हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है, जिससे वे अपने कार्य को सुचारू रूप से शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्युत बिल कनेक्शन में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में केला का उत्पादन अधिक होता है, केले से संबंधित संयंत्र लगाकर महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाआंे से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाय।
*इस अवसर पर* मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
नई दिल्ली4दिसम्बर24*ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा खुलासा: बेटा निकला कातिल.. खत्म कर दिया हंसता खेलता अपना परिवार।
मथुरा4दिसम्बर24*RSS प्रमुख मोहन भागवत के जनसंख्या बृद्धि पर मथुरा की महिला डॉक्टरों का कथन—-
कौशाम्बी4दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खास खबरें