September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11सितम्बर25*संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत मां ने 3 लोगों पर लगाया आरोप,*

कौशाम्बी11सितम्बर25*संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत मां ने 3 लोगों पर लगाया आरोप,*

कौशाम्बी11सितम्बर25*संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत मां ने 3 लोगों पर लगाया आरोप,*

*बालिका की मां का कहना कि वह गई थी एसपी ऑफिस जब लौटी तो हुई घटना की जानकारी*

*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के गानपा गांव की एक बालिका की बुधवार की दोपहर में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है बालिका की मां का कहना है कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय गई थी जब लौट कर आई है तो बालिका फांसी के फंदे से लटक रही थी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बालिका के मा ने तीन लोगों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है बालिका की मौत के बाद तमाम बड़े सवाल खड़े हो गए हैं जो पुलिस की बड़ी जांच का विषय है

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मी देवी उम्र15 पुत्री विश्राम सरोज निवासी गानपा कोतवाली सैनी के भाई मोनू पर गांव की एक लड़की को भगाने का आरोप लगा है जिसकी शिकायत भी थाना पुलिस से हुई थी इस मामले में बालिका लक्ष्मी का भाई मोनू आरोपी है बालिका लक्ष्मी की मां सूरज काली और उसके भाई मोनू का कहना है कि वह दोनों लोग बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे और जब लौट कर आए हैं तो देखा है बालिका लक्ष्मी फांसी के फंदे से लटक रही थी बालिका की मां का कहना है कि उसके बेटे मोनू को पड़ोस की लड़की को भगाने के आरोप में आरोपी बनाया गया है जिन लोगों ने उसके बेटे मोनू को आरोपी बनाया है उसी से प्रताड़ित होकर के उसकी बेटी लक्ष्मी ने आत्महत्या कर लिया है लेकिन यह बात लोगों को हजम नहीं हो रही है कि जिस परिवार की लड़की गायब हो गई है और उस परिवार ने लड़की भगाने में मोनू को आरोपी बनाया है तो मोनू के आरोपी बनाए जाने से उसके बहन की क्या प्रताड़ना हो गई है जिससे उसकी बहन लक्ष्मी ने आत्महत्या कर लिया है मां सूरजकली और भाई मोनू का कहना है कि वह घटना के वक्त किसी मामले में शिकायत लेकर एसपी ऑफिस गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि लक्ष्मी भूसे वाले घर में फंदे से लटकी थी।सूरजकली ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव की एक लड़की कहीं चली गई थी। इस मामले में पड़ोसी युवक ने लक्ष्मी के भाई पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत की थी। पुलिस की पूछताछ और दबाव से पूरा परिवार परेशान था। पुलिस की जांच पूछताछ के तनाव में लक्ष्मी ने आत्महत्या कर लिया है सैनी कोतवाली प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि मामला संदिग्ध लग रहा है। मृतका की मां की तहरीर पर कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बालिका की मां सूरज कली के बयान के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से उसकी मां के एसपी ऑफिस पहुंचने की जांच कर इस मामले की सच्चाई उजागर हो सकती है।

 

Taza Khabar