कौशाम्बी11नवम्बर24*अधिकारियों की जांच और नाटक तक सीमित रह गया नगर पंचायत सिराथू का एक करोड़ 26 लाख का घोटाला*
*शौर्य पुंज योजना में 1 करोड़ 26 लाख घोटाले के बाद ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर ब्लैक लिस्टेड करने के ड्रामे तक सीमित रही कार्यवाही*
*कौशाम्बी।* एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर्य पुंज योजना में सोलर लाइट लगाए जाने और सोलर प्लांट लगाए जाने के लिए नगर पंचायत सिराथू को शासन ने एक करोड़ 26 लाख रुपए की धनराशि भेज दी लेकिन करोड़ों की रकम मिलते ही नगर पंचायत के जिम्मेदारों की नियत खराब हो गई और पूरी रकम ठेकेदारों से साठगांठ कर डकार गए मामले की शिकायत पूर्व सभासद और सभासदों ने डीएम से लेकर प्रमुख सचिव मुख्य सचिव तक किया लेकिन जांच के नाम पर बार-बार केवल ड्रामा होता रहा बार-बार शिकायत और अधिकारियों की फटकार के बाद तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने 27 जून 2023 को ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर उस पर मुकदमा दर्ज करने की सूचना अधिकारियों को भेज दी लेकिन ना तो ठेकेदार की गिरफ्तारी हुई और ना ठेकेदार से एक करोड़ 26 लाख रुपए की वसूली हो सकी केवल अभिलेखों में जांच कार्यवाही और नाटक का ड्रामा लगातार होता रहा।
नगर पंचायत सिराथू में एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय शौर्य पुंज योजना में एक करोड़ 26 लाख रुपए के खुलेआम हुए इस घोटाले में कई वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक तत्कालीन अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन पर मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है साथ ही साथ अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर इनके खिलाफ विभागीय जांच नहीं शुरू कराई गई है अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब घोटाले की रकम एक करोड़ 26 लाख की रिकवरी दोषियों से नहीं कराई गई है जिससे योगी सरकार में बढ़ते भ्रष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कभी मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव का जिंदाबाद करने वाला नगर पंचायत सिराथू का चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद उर्फ भोला यादव ने घोटाले की बार-बार शिकायत और जांच के बाद भाजपा का दामन तो थाम लिया भाजपा के कार्यक्रमों में वह कार्यक्रम स्थल पर लगातार दिखाई पड़ते हैं लेकिन उसकी आस्था अभी भी अपने सजातीय नेता अखिलेश यादव से है नगर पंचायत सिराथू के घोटालेबाज चेयरमैन को बचाने के लिए सत्तासीन तमाम नेता एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं जिससे नगर पंचायत सिराथू में करोड़ो के घोटाले की पूरी कार्यवाही नहीं हो पाती है और दोषी बार-बार बच जाते हैं यदि नगर पंचायत सिराथू में एपीजे अब्दुल कलाम नगरीय सौर्य पुंज योजना में सोलर लाइट लगाए जाने और सोलर प्लांट के नाम पर खर्च किए जाने के मामले को योगी सरकार ने संज्ञान लिया तो जहाँ तत्कालीन अधिशासी अधिकारी की मुसीबत बढ़ेगी वहीं चेयरमैन पर भी बड़ी कार्रवाई होगी जनहित के सरकारी योजनाओं में करोड़ों की रकम का घोटाला करने वाले ठेकेदार जेल के सलाखों के पीछे होंगे।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,