[11/11, 19:08] +91 99191 96696: *इलाहाबादी ठेकेदार चला रहा नगर पंचायत अझुवा*
*मनमाफिक अधिकारी की सेटिंग करवा कर करोड़ों भ्रस्टाचार की फिराक में इलाहाबादी ठेकेदार*
*कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा को शासन ने मार्च 2021 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श योजना में शामिल कर 3 करोड़ से अधिक धनराशि निर्गत कर विकास की पटरी पर अग्रसर करने की मुहिम चलाई इस बीच भ्रस्टाचार में आकंठ डूबे इलाहाबादी ठेकेदार ने सफेद पोश नेता के संरक्षण में बड़ा खेल करते हुए 30 सितम्बर को 2 करोड़ की भारी भरकम धनराशि से हाईमास्ट,एलईडी स्ट्रीट लाइट ,खम्भा,स्ट्रीट लाइट का खुद की फर्म टेंडर करवा लिया इस अभियान में सफेदपोश और नगर के जिम्मेदारों की महती भूमिका रही, जबकि नगर पंचायत अझुवा में स्ट्रीट लाइट ,हाईमास्ट की कोई कमी नही दिन के उजाले में भी प्रकाशमान रहती हैं। आखिर 40 से 50 फीसदी कमीशन का सवाल जो ठहरा!!!इस बीच 30 अगस्त 2022 को राज्य वित्त और 15 वां बुनियादी,निर्दिष्ट अनुदान से पचासों लाख से अधिक का टेंडर करवाकर नवम्बर माह में ठेकेदार मानक विहीन कार्य करवा रहा है वहीं सूत्रों के अनुसार इलाहाबादी ठेकेदार का रसूखदार सफेद पोश कथित नेता का संरक्षण बताया जा रहा है रसूखदार सफेद पोश नेता की जिले सहित आसपास के जनपदों में इतनी धाक बनी है कि कोई छुटभैय्या नेता, जिला के उच्च अधिकारी भी खामोश रहकर तमाशबीन बने हैं इलाहाबादी ठेकेदार की खिलाफत करना बड़ी दूर की कौड़ी साबित हो रही है नगर पंचायत अझुवा में वार्ड नं 12 नयानगर सहित कई वार्डों में इलाहाबादी ठेकेदार मानक विहीन इंटरलॉकिंग लगवा रहा जिसका नगरवासियों में आक्रोश देखा जा रहा है किंतु किसी की मजाल नही कि खिलाफत कर सके।जहां नाली निर्माण होना चाहिए वहां दबंग ठेकेदार रिपेयर करवा रहा है ।सरकार की जीरो टेलेरेन्स नीति को जिम्मेदार अधिकारियों सफेदपोश कथित नेता के संरक्षण में बड़ा खेल कर रहा है बड़ा सवाल क्या सरकार के नुमाइंदे ध्यान देंगे या दबंग ठेकेदार की हिटलरशाही नीति चलती रहेगी।
[11/11, 19:09] +91 99191 96696: *ओवरलोड की समस्या का समाधान न हुआ तो होगा आंदोलन….अजय सोनी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने जिले भर में चल रही ओवरलोड की समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है अन्यथा जिला मुख्यालय मंझनपुर में आंदोलन करने की बात कही है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में परिवहन विभाग, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन समेत जिला प्रशासन से ओवरलोड की समस्या के समाधान के लिए समुचित कार्यवाही की मांग की है नही तो ओवरलोड की समस्या को लेकर आंदोलन करने की बात कही है।
अजय सोनी ने इस संबंध में बताया कि समूचे जनपद में बालू ढुलाई में ओवरलोड से सड़कें असमय जर्जर हो रही हैं और सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं। इतना ही नही बल्कि ओवरलोड के चलते कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अजय सोनी के मुताबिक पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से जिले की कई सड़को से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं और उनपर कोई कार्यवाही नही होती। जबकि कई बार इस मामले में वीडियो भी वायरल हो चुका है।
अभी हाल ही में उदहिन के पास नारा मोड़ पर टैंकर और ओवरलोड ट्रक की टक्कर में टैंकर चालक घायल हुआ था और टैंकर एवं ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। साथ ही घण्टे भर से ज्यादा जाम लगने से आवागमन ठप्प रहा था लोग परेशान थे। अजय सोनी के मुताबिक जिले की कई सड़को का यही हाल है और लोग बालू लदे ओवरलोड वाहन के चलते घायल और मर रहे हैं। साथ ही साथ सड़कें तय समय से पहले जर्जर हो रही हैं और संबंधित विभाग एवं प्रशासन खामोश है। अजय सोनी ने इस संबंध में जल्द ही ठोस कार्यवाही न होने पर जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन करने एवं प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजने की बात कही है।
[11/11, 19:37] +91 91403 84856: *बढ़ता डेंगू मच्छर का प्रकोप स्वस्थ विभाग बनी मूक दर्शक*
*डेंगू ज्वर से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 50 के पार*
*चरवा,कौशाम्बी।*
चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर सुधवर की जनता बढ़ते डेंगू मच्छर के प्रकोप से डरी सहमी हुई है। डेंगू बुखार मरीजों की संख्या 50 से पार हो चुकी है इसके बावजूद स्वस्थ विभाग सुधवर ग्राम में फॉगिंग नहीं करवाया है अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में ग्राम सभा पहाड़पुर सुधवर में घर घर डेंगू पीड़ित मिलने लगेंगे तब शायद स्वस्थ विभाग और ग्राम प्रधान की नींद खोलेगी फिर शायद ग्राम फॉगिंग करवाएंगे हालाकि जिम्मेदारो से कई बार ग्रामीणों ने फॉकिंग करवाने के लिए कहा लेकिन हीला हवाली बता दिया जाता है।
[11/11, 18:42] +91 81156 50600: _*पंचायत भवन से निकली लाखों की ईट उठा ले गए पूर्व प्रधान के सगे भाई*_
_*उप जिलाधिकारी सिराथू से वर्तमान ग्राम प्रधान कमला देवी ने किया शिकायत*_
_*अझुवा कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैनी में पंचायत भवन को नेशनल हाईवे ने चौड़ीकरण के चलते तोड़ दिया है जिससे पंचायत भवन के पूर्व में निर्माण में लगी लगभग 15 हजार ईट वर्तमान प्रधान कमला देवी ने सुरक्षित कर रखवा दिया था वर्तमान ग्राम प्रधान इस उम्मीद में थी कि शेष पंचायत भवन के टूटने पर एकत्रित होने वाली ईट को वह नीलामी कर राजस्व के खाते में धनराशि जमा कर राजस्व बढ़ाएगी लेकिन पूर्व ग्राम प्रधान के सगे भाई पंचायत भवन की 15,000 ईट उठा ले गए हैं इतना ही नहीं सरकारी पंचायत भवन की 15 हजार ईट ले जाने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान के सम्बन्धियों ने अपने मकान के निर्माण में लगा दिया है जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा ईट उठा ले जाने के मामले की शिकायत वर्तमान ग्राम प्रधान सैनी ने उप जिलाधिकारी सिराथू को शिकायती पत्र देकर ईट ले जाने वाले पूर्व ग्राम प्रधान सैनी पर कार्रवाई की मांग की है_
_
[11/11, 19:06] +91 99191 96696: *ओवरलोड की समस्या का समाधान न हुआ तो होगा आंदोलन….अजय सोनी*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी ने जिले भर में चल रही ओवरलोड की समस्या को लेकर जिला प्रशासन द्वारा समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है अन्यथा जिला मुख्यालय मंझनपुर में आंदोलन करने की बात कही है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में परिवहन विभाग, खनन विभाग, पुलिस प्रशासन समेत जिला प्रशासन से ओवरलोड की समस्या के समाधान के लिए समुचित कार्यवाही की मांग की है नही तो ओवरलोड की समस्या को लेकर आंदोलन करने की बात कही है।
अजय सोनी ने इस संबंध में बताया कि समूचे जनपद में बालू ढुलाई में ओवरलोड से सड़कें असमय जर्जर हो रही हैं और सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं। इतना ही नही बल्कि ओवरलोड के चलते कई बार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अजय सोनी के मुताबिक पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत से जिले की कई सड़को से प्रतिदिन सैकड़ों ओवरलोड वाहन गुजरते हैं और उनपर कोई कार्यवाही नही होती। जबकि कई बार इस मामले में वीडियो भी वायरल हो चुका है।
अभी हाल ही में उदहिन के पास नारा मोड़ पर टैंकर और ओवरलोड ट्रक की टक्कर में टैंकर चालक घायल हुआ था और टैंकर एवं ट्रक के परखच्चे उड़ गए थे। साथ ही घण्टे भर से ज्यादा जाम लगने से आवागमन ठप्प रहा था लोग परेशान थे। अजय सोनी के मुताबिक जिले की कई सड़को का यही हाल है और लोग बालू लदे ओवरलोड वाहन के चलते घायल और मर रहे हैं। साथ ही साथ सड़कें तय समय से पहले जर्जर हो रही हैं और संबंधित विभाग एवं प्रशासन खामोश है। अजय सोनी ने इस संबंध में जल्द ही ठोस कार्यवाही न होने पर जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन करने एवं प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजने की बात कही है।
[11/11, 19:32] +91 95549 78900: *चार वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में अलग अलग थाना पुलिस बल द्वारा चार वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया है जानकारी के मुताबिक थाना मंझनपुर पुलिस बल द्वारा वारटी अभियुक्त कल्लू पुत्र मसुरियादीन निवासी ऊनों व होटा नन्द पुत्र स्व0 रामदास निवासी अम्बावा पश्चिम थाना मंझनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त दिनेश द्विवेदी पुत्र सालिकराम निवासी कटरी थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा वारंटी अभियुक्त विकाश पासी पुत्र शियानन्द पासी निवासी उजहिनी आइमा गोदाम थाना चरवा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है
[11/11, 19:32] +91 95549 78900: *शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्ता मनीषा देवी पत्नी भोरे लाल निवासी बाकरगंज थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 07 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्ता का चालान न्यायालय कर दिया है
[11/11, 20:00] +91 94504 05335: *नियम विरुद्ध तरीके से मामा भांजे की बैंक में हुई तैनाती*
*कौशाम्बी* विभागीय अधिकारियों को धोखे में रखकर यूनियन बैंक आफ इंडिया मंझनपुर शाखा में मामा भांजे ने तैनाती पा ली है बैंक में तैनात मामा भांजे के आतंक से खाताधारक परेशान है बैंक के नियमों की बात करें तो ब्लड के रिश्ते के लोगों की एक बैंक में तैनाती एक साथ नहीं की जा सकती है लेकिन मामा भांजे की बैंक में तैनाती के मामले में अधिकारियों ने इस नियम की धज्जियां उड़ा दी हैं एक बैंक में दो लोगों की तैनाती के मामले में अभी तक शाखा प्रबंधक ने भी बैंक के उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया है
बताया जाता है कि यूनियन बैंक आफ इंडिया मंझनपुर शाखा में तैनात मामा भांजे इसी जनपद के रहने वाले हैं जिससे स्थानीय लोगों से उनके गहरे संबंध हैं और स्थानीय होने के चलते मामा भांजे से शाखा प्रबंधक भी डरे सहमे रहते हैं आए दिन खाताधारक इन मामा भांजे की शिकायत करते हैं लेकिन मामा भांजे का बाल बांका नहीं हो सका है यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की मंझनपुर शाखा में तैनात मामा भांजे के आतंक से त्रस्त खाताधारकों ने बैंक के उप महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मामा भांजे पर कार्यवाही करते हुए उनका जिले से बाहर स्थानांतरण करने की मांग की है जिससे खाताधारकों की परेशानी दूर हो सके।
[11/11, 20:00] +91 94504 05335: *महिला व उसके बेटे को दबंगों ने पीटा*
*कौशाम्बी* महेवा घाट थाना क्षेत्र के अढौली गांव निवासी मैना देवी पत्नी राम सखा रैदास ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह गांव के पशुबाड़े में काम कर रही थी तभी गांव के उमेश पशुवाड़ा पहुंचे और बाल्टी में लात मार कर पानी गिरा दिया जब उसने मना किया तो महिला को पकड़कर लात घूसों से मारपीट किया है और दीवाल से सिर टकरा दिया है जिससे महिला को चोटें आई हैं महिला का कहना है कि थाना पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी के साथ महिला के बेटे को भी हवालात में डाल दिया और दूसरे दिन शांतिभंग में चालान कर दिया महिला का बेटा जमानत से वापस घर पहुंचा तो आरोपी अपने भाई के साथ मिलकर फिर महिला व उसके बेटे से मारपीट किया है जिससे मां बेटे के चोट आई हैं महिला का कहना है कि थाना पुलिस ने उसे न्याय की उम्मीद नहीं है।
[11/11, 20:00] +91 94504 05335: *सड़क हादसे में शिक्षक दंपत्ति घायल*
*कौशाम्बी* शिक्षिका सोनम प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी अपने पति मानसिंह के साथ दो पहिया वाहन से स्कूल के लिए निकली थीं सराय अकिल थाना के बेनीराम कटरा पेट्रोल पंप के नजदीक एक नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई जिससे पति एवं पत्नी दोनों रोड पर ही गिर गये और उनको गंभीर चोटे आयी। राहगीरों ने शिक्षक दंपति को108 डायल एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात, दोनों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने 108 एम्बुलेंस द्वारा ही स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफेर कर दिया।
[11/11, 20:00] +91 94504 05335: *जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों में हो रहें अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच कराने के दिये निर्देश*
*जिला अस्पताल में या आस-पास प्राइवेट एम्बुलेन्स खड़ी करने वालों के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही*
*जिलाधिकारी ने की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति, जिला टास्कफोर्स तथा संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के तहत किये जा रहें सभी गतिविधियों पर विशेष निगरानी करते रहें तथा सम्बन्धित ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 से समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों से डेंगू के केस आने की सूचना प्राप्त हो, वहॉ पर तत्काल स्वास्थ्य टीम पहुॅचकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय।
जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशाओं के साथ नियमित समीक्षा बैठक कर सभी कार्यों में तेजी से प्रगति लाया जाय। उन्होंने नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कहा कि कार्ययोजना बनाकर सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाय, कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लायी जाय। आर0सी0एच0 पोर्टल की समीक्षा के दौरान फीडिंग की प्रगति कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए फीडिंग में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नवनिर्मित ट्रामा सेन्टर को भी संचालित कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में या उसके आस-पास प्राइवेट एम्बुलेन्स खड़ी न होने पाये, खड़ी पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। प्राइवेट अस्पतालों में अल्ट्रासाउण्ड की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होने सभी प्राइवेट अस्पतालों में हो रहें अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों की जॉच कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, मातृ मृत्यु सूचना एंव आडिट, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग कार्यक्रम एवं पोषण पुनर्वास केन्द्र आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं सी0एम0एस0 डॉ0 दीपक सेठ, डॉ0 हिन्द प्रकाशमणि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
[11/11, 22:14] +91 99194 75893: ब्रेकिंग न्यूज़ —
कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा का मुरादाबाद हुआ ट्रांसफर।
कौशांबी के नए पुलिस अधीक्षक होंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव
More Stories
मथुरा4अगस्त25*महान सन्तों द्वारा महिलाओं पर विवादित बयानों के संबंध में वरिष्ठ महिला अधिवक्ताओं के विचार*
वाराणसी4अगस्त25*गंगा ने छुआ रिकॉर्ड स्तर
कानपुर नगर4अगस्त25*कानपुर के बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में हुआ हादसा