May 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी11अप्रैल*नगर पंचायत के जिम्मेदारों से उपेक्षित दलित बस्ती के लोगो ने मिलकर बनाई सड़क*

कौशाम्बी11अप्रैल*नगर पंचायत के जिम्मेदारों से उपेक्षित दलित बस्ती के लोगो ने मिलकर बनाई सड़क*

कौशाम्बी11अप्रैल*नगर पंचायत के जिम्मेदारों से उपेक्षित दलित बस्ती के लोगो ने मिलकर बनाई सड़क*

*अझुवा वार्ड नं 1 भौतर रविदासनगर बस्ती को नगर पंचायत कार्यालय के अभिलेखों में तो मलिन बस्ती दर्ज किया गया लेकिन अभी तक बस्ती का विकास सिर्फ कागजो में ही हो रहा है जबकी हकीकत कुछ और है इस बस्ती के मुख्य मार्ग में गन्दा पानी का जलभराव हमेशा बना रहता है जिसकी शिकायत बस्ती के लोगो ने लिखित रूप से नगर पंचायत कार्यालय की थी परन्तु उक्त समस्या से निपटने के लिए नगर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया जिसके चलते बस्ती के लोगो ने आपास में मिलकर गन्दगी से निजात पाने के लिए सीसी रोड की ढलाई करने लगे । देर रात तक बस्ती के लोग आपस मे मिल कर जलभराव वाले मार्ग को व्यवस्थित करने में लगे रहे
लोगो की माने तो इस बस्ती की तरफ ना ही कभी नगर प्रशासन ने ध्यान दिया ना ही सफेदपोश

*सदैव उपेक्षित रहा नगर की दलित बस्तियां*

नगर पंचायत अझुवा निकाय चुनाव के समय दलितों की वोट तो सभी चाहते है मगर उनकी समस्याओं से रूबरू होना कोई नही चाहता अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नं 1 भौतर, वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर, वार्ड नं 3 शान्ति नगर की दलित बस्तियों की स्थित आज भी जस की तस है ना तो जल निकासी की व्यवस्था है ना ही पक्के मार्ग है इन बस्तियों के लोगो ने इस बार के होने वाले चुनाव में जाल साज लोगो को वोट ना करने का फैसला लिया है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.